ETV Bharat / state

जोनल चुनाव के बाद अब स्टैंडिंग कमेटी चुनाव पर टिकी AAP-BJP की निगाहें, जानिए कब तक होगा चुनाव का ऐलान - MCD Standing Committee Election - MCD STANDING COMMITTEE ELECTION

MCD Standing Committee Election: लंबी खींचतान के बाद अब दिल्ली नगर निगम के जोनल चुनाव संपन्‍न हो गए हैं. इसके बाद अब सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच स्टैंडिंग कमेटी पर कब्जा करने को लेकर जोर आजमाइश शुरू हो गई है. निगम सूत्रों के अनुसार स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव संबंधी अधिसूचना 15 सितंबर के बाद कभी भी जारी की जा सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2024, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: निगम जोन चुनाव के बाद बीजेपी का स्टैंडिंग कमेटी में सदस्‍यों का आंकड़ा 9 हो गया है, जबक‍ि आम आदमी पार्टी के पास अभी मेंबर की संख्‍या 8 ही है. न‍िगम सदन में संख्‍या बल के आधार पर अगर आप पार्टी को चुनाव में एक और सदस्य म‍िल जाता है तो सदस्‍यों का आंकड़ा 9 हो जाएगा. माना जा रहा है क‍ि न‍िगम सदन से चुना जाने वाला सदस्‍य आम आदमी पार्टी के खाते में ही जा सकता है. निगम सूत्रों का मानना है कि स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव संबंधी अधिसूचना 15 सितंबर के बाद कभी भी जारी की जा सकती है.

हालांकि, इससे पहले 18 सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी के लिए सदन से एक सदस्य का चुना जाना जरूरी है. इस सदस्‍य पर चुनाव बीजेपी पार्षद कमलजीत सेहरावत के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने की वजह से होना है. न‍िगम सदन से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पास स्‍टैंड‍िंग कमेटी में सदन से 3-3 सदस्‍य चुने गये थे लेक‍िन कमलजीत सेहरावत के सांसद बनने के बाद बीजेपी की एक सीट स्टैंडिंग कमेटी में कम हो गई. अब इस र‍िक्‍त सीट पर अब सदन से एक सदस्य का चुनाव करवाया जाना बाकी है. इसके बाद ही स्‍टैंड‍िंग कमेटी के 18 सदस्‍य पूरे हो सकेंगे और कमेटी का गठन क‍िया जा सकेगा.

सदन से एक सदस्‍य का चुनाव स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और डिप्‍टी चेयरमैन के चुनाव से पहले करवाया जाना जरूरी है. इसके लिए आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से जुट गई है क‍ि उसका स्‍टैंड‍िंग कमेटी पर कब्‍जा हो. वहीं, भाजपा भी न‍िगम की सबसे पावरफुल मानी जाने वाली स्‍टैंड‍िंग कमेटी पर कब्‍जा करने को लेकर पूरे जोड़-तोड़ में जुटी है. सदन में बीजेपी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं होने के चलते जहां एक सदस्य आम आदमी पार्टी से चुने जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस की तरफ से भी अहम रोल निभाया जा सकता है. बात अगर वार्ड कमेटियों के चुनाव की करें तो इसमें कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को ही समर्थन दिया था.

बीजेपी के पास स्‍टैंड‍िंग कमेटी में सदस्‍यों की संख्‍या 9: बता दें कि स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष और डिप्‍टी चेयरमैन के लिए चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान होना बाकी है. मौजूदा स्थिति में भारतीय जनता पार्टी के पास स्टैंडिंग कमेटी में 9 सदस्य हैं जबकि आम आदमी पार्टी के पास अभी केवल 8 सदस्य हैं. सदन से एक सदस्य के चुने जाने के बाद आम आदमी पार्टी को एक और सदस्य स्टैंडिंग कमेटी में मिलने की ज्यादा संभावना जताई जा रही है.

स्‍टैंडिंग कमेटी में दोनों दलों की बनी ये स्‍थ‍ित‍ि: दिल्ली नगर निगम के 12 जोन के हुए चुनाव में बीजेपी को 7 जोन में जीत हासिल हुई जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 जोन की जीत पर ही संतोष करना पड़ा है. जोनल परिणाम के आधार पर भारतीय जनता पार्टी को एससीडी स्टैंडिंग कमेटी में 7 सदस्य मिल गए हैं. इससे पहले सदन की ओर से 2 सदस्य उसके पास पहले से मौजूद हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के पास सदन से 3 सदस्य उसके पास पहले से मौजूद हैं. निगम जोन चुनाव में जीत हास‍िल होने के बाद 5 सदस्य और उसको म‍िल गए हैं. इन सबको म‍िलाकर स्‍टैंड‍िंग कमेटी में उसकी मौजूदा संख्‍या आठ हो गई है. अब एक सदस्य के चुने जाने का मामला अभी लंब‍ित है. निगम सदन की बैठक में होने वाले चुनाव पर दोनों पार्ट‍ियों की पैनी न‍िगाह बनी हुई है. हालांक‍ि, इसके ल‍िए भी अभी नोट‍िफ‍िकेशन जारी होना बाकी है. इसके बाद ही स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और ड‍िप्‍टी चेयरमैन का चुनाव करवाया जा सकेगा.

बराबर का आंकड़ा होने पर हो सकता है टॉस के जरिए फैसला: स्टैंडिंग कमेटी में अगर दोनों दलों के सदस्‍यों की संख्‍या बराबर 9-9 रहती है तो चुनाव होना बेहद ही दिलचस्प होगा. इस आंकड़ों को भांपते हुए दोनों ही पार्टियां जीत को लेकर गुणा भाग करने में जुटी हैं. ऐसे में न‍िगम सूत्रों का कहना है क‍ि दोनों का आंकड़ा बराबर रहता है तो इस स्‍थ‍ित‍ि में टॉस के जरिए चुनाव करवाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: MCD के एडिशनल कमिश्नर्स को म‍िली अहम जिम्मेदारियां, इन 12 जोनों का भी संभालेंगे प्रभार, जानिए किस अधिकारी को मिला कौन सा ZONE

ये भी पढ़ें: दिल्ली में AAP और कांग्रेस का गठबंधन, फिर भी BJP ने दी पटखनी, एक नजर में सभी 12 जोन का रिजल्ट देखें

ये भी पढ़ें: MCD जोनल चुनाव खत्‍म होने के बाद जोनल ड‍िप्‍टी कमिश्नर का बड़े लेवल पर ट्रांसफर, देखें पूरी ल‍िस्‍ट

नई दिल्ली: निगम जोन चुनाव के बाद बीजेपी का स्टैंडिंग कमेटी में सदस्‍यों का आंकड़ा 9 हो गया है, जबक‍ि आम आदमी पार्टी के पास अभी मेंबर की संख्‍या 8 ही है. न‍िगम सदन में संख्‍या बल के आधार पर अगर आप पार्टी को चुनाव में एक और सदस्य म‍िल जाता है तो सदस्‍यों का आंकड़ा 9 हो जाएगा. माना जा रहा है क‍ि न‍िगम सदन से चुना जाने वाला सदस्‍य आम आदमी पार्टी के खाते में ही जा सकता है. निगम सूत्रों का मानना है कि स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव संबंधी अधिसूचना 15 सितंबर के बाद कभी भी जारी की जा सकती है.

हालांकि, इससे पहले 18 सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी के लिए सदन से एक सदस्य का चुना जाना जरूरी है. इस सदस्‍य पर चुनाव बीजेपी पार्षद कमलजीत सेहरावत के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने की वजह से होना है. न‍िगम सदन से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पास स्‍टैंड‍िंग कमेटी में सदन से 3-3 सदस्‍य चुने गये थे लेक‍िन कमलजीत सेहरावत के सांसद बनने के बाद बीजेपी की एक सीट स्टैंडिंग कमेटी में कम हो गई. अब इस र‍िक्‍त सीट पर अब सदन से एक सदस्य का चुनाव करवाया जाना बाकी है. इसके बाद ही स्‍टैंड‍िंग कमेटी के 18 सदस्‍य पूरे हो सकेंगे और कमेटी का गठन क‍िया जा सकेगा.

सदन से एक सदस्‍य का चुनाव स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और डिप्‍टी चेयरमैन के चुनाव से पहले करवाया जाना जरूरी है. इसके लिए आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से जुट गई है क‍ि उसका स्‍टैंड‍िंग कमेटी पर कब्‍जा हो. वहीं, भाजपा भी न‍िगम की सबसे पावरफुल मानी जाने वाली स्‍टैंड‍िंग कमेटी पर कब्‍जा करने को लेकर पूरे जोड़-तोड़ में जुटी है. सदन में बीजेपी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं होने के चलते जहां एक सदस्य आम आदमी पार्टी से चुने जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस की तरफ से भी अहम रोल निभाया जा सकता है. बात अगर वार्ड कमेटियों के चुनाव की करें तो इसमें कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को ही समर्थन दिया था.

बीजेपी के पास स्‍टैंड‍िंग कमेटी में सदस्‍यों की संख्‍या 9: बता दें कि स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष और डिप्‍टी चेयरमैन के लिए चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान होना बाकी है. मौजूदा स्थिति में भारतीय जनता पार्टी के पास स्टैंडिंग कमेटी में 9 सदस्य हैं जबकि आम आदमी पार्टी के पास अभी केवल 8 सदस्य हैं. सदन से एक सदस्य के चुने जाने के बाद आम आदमी पार्टी को एक और सदस्य स्टैंडिंग कमेटी में मिलने की ज्यादा संभावना जताई जा रही है.

स्‍टैंडिंग कमेटी में दोनों दलों की बनी ये स्‍थ‍ित‍ि: दिल्ली नगर निगम के 12 जोन के हुए चुनाव में बीजेपी को 7 जोन में जीत हासिल हुई जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 जोन की जीत पर ही संतोष करना पड़ा है. जोनल परिणाम के आधार पर भारतीय जनता पार्टी को एससीडी स्टैंडिंग कमेटी में 7 सदस्य मिल गए हैं. इससे पहले सदन की ओर से 2 सदस्य उसके पास पहले से मौजूद हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के पास सदन से 3 सदस्य उसके पास पहले से मौजूद हैं. निगम जोन चुनाव में जीत हास‍िल होने के बाद 5 सदस्य और उसको म‍िल गए हैं. इन सबको म‍िलाकर स्‍टैंड‍िंग कमेटी में उसकी मौजूदा संख्‍या आठ हो गई है. अब एक सदस्य के चुने जाने का मामला अभी लंब‍ित है. निगम सदन की बैठक में होने वाले चुनाव पर दोनों पार्ट‍ियों की पैनी न‍िगाह बनी हुई है. हालांक‍ि, इसके ल‍िए भी अभी नोट‍िफ‍िकेशन जारी होना बाकी है. इसके बाद ही स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और ड‍िप्‍टी चेयरमैन का चुनाव करवाया जा सकेगा.

बराबर का आंकड़ा होने पर हो सकता है टॉस के जरिए फैसला: स्टैंडिंग कमेटी में अगर दोनों दलों के सदस्‍यों की संख्‍या बराबर 9-9 रहती है तो चुनाव होना बेहद ही दिलचस्प होगा. इस आंकड़ों को भांपते हुए दोनों ही पार्टियां जीत को लेकर गुणा भाग करने में जुटी हैं. ऐसे में न‍िगम सूत्रों का कहना है क‍ि दोनों का आंकड़ा बराबर रहता है तो इस स्‍थ‍ित‍ि में टॉस के जरिए चुनाव करवाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: MCD के एडिशनल कमिश्नर्स को म‍िली अहम जिम्मेदारियां, इन 12 जोनों का भी संभालेंगे प्रभार, जानिए किस अधिकारी को मिला कौन सा ZONE

ये भी पढ़ें: दिल्ली में AAP और कांग्रेस का गठबंधन, फिर भी BJP ने दी पटखनी, एक नजर में सभी 12 जोन का रिजल्ट देखें

ये भी पढ़ें: MCD जोनल चुनाव खत्‍म होने के बाद जोनल ड‍िप्‍टी कमिश्नर का बड़े लेवल पर ट्रांसफर, देखें पूरी ल‍िस्‍ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.