नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने भीषण गर्मी की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर निगम के सभी विभाग प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए सभी विभागों को एक विस्तृत हीट वेव एडवाइजरी जारी की. मेयर ने सभी विभागों को अपनी एक्शन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया है.
मेयर शेली ओबेरॉय की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि स्वास्थ्य और हेल्थ केयर सुविधाओं में आग की घटनाओं को रोकने के लिए इंजीनियरिंग विभाग के साथ-साथ सभी अस्पताल और स्वास्थ्य इकाई प्रबंधकों को इन निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा.
समीक्षा बैठक की मुख्य बातें:
- अस्पतालों में आग बुझाने वाले यंत्र, हाइड्रेंट और अलार्म जैसे अग्निशमन उपकरणों की नियमित रूप से जांच होनी चाहिए.
- अग्नि सुरक्षा उपकरणों की नियमित रख-रखाव और जांच की जानी चाहिए.
- नियमित रूप से इलेक्ट्रिकल लोड ऑडिट किया जाए, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि नेशनल इलेक्ट्रिकल कोड ऑफ इंडिया-2023 के अनुसार सिस्टम ओवरलोड न हो.
- आग की घटनाओं को रोकने के लिए धूम्रपान निषेध के आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए.
- ऑक्सीजन टैंक या पाइप वाली ऑक्सीजन इलाकों में तापमान के स्रोतों को नियंत्रित करें.
- आग का शीघ्र पता लगाने के लिए अस्पताल के सभी इलाकों, विशेषकर मरीजों के कमरे, हॉल वे और सामान्य क्षेत्रों में स्मोक डिटेक्टर और अलार्म लगाएं.
- बिजली के भार की निगरानी करने और ओवरलोडिंग को रोकने के लिए बिजली प्रबंधन प्रणाली लागू करें.
- आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर जैसे महत्वपूर्ण इलाकों में ऑटोमैटिक स्प्रिंकलर सिस्टम और होजपाइप लगाएं.
- फायर विभाग से हर साल फायर सेफ्टी का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट का रिन्यू करवाएं.
- कर्मचारियों, डॉक्टरों और मरीजों को इमरजेंसी के लिए तैयार रखने के लिए बाहर जाने और सुरक्षा का अभ्यास करवाएं.
- आग की घटनाओं के मामले में पालन की जाने वाली एक विस्तृत एग्जिट प्लान और एसओपी तैयार करें.
बता दें, बैठक के बाद मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने कहा की निगम के सभी विभागों के प्रमुखों के साथ एक विस्तृत बैठक हुई. बैठक में भीषण गर्मी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. चर्चा के आधार पर सभी विभागों को हीट वेव को लेकर विस्तृत एडवाइजरी जारी की गई, ताकि दिल्ली में कहीं भी कोई दुर्घटना न हो. इसके साथी ही मेयर ने एडवाइजरी को कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: