नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर में पेंट फैक्ट्री में गुरूवार देर रात आग लगने से 11 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है. घटना पर दिल्ली की मेयर शैली ओबराय ने दुःख जताया है. साथ ही मामले में विभिन्न विभाग के अधिकारियों से Fact-Finding Report रिपोर्ट मांगी है.
शैली ओबराय ने कहा है कि अलीपुर में हुए हादसा बेहद दुःखद है, मैंने विभिन्न विभागों के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे मामले में Fact-Finding Report submit करें. इससे पहले निगम की तरफ से भी एक रिपोर्ट जारी किया गया है जिसमें ये माना गया है कि फैक्ट्री में अवैध रूप से केमिकल पेंट का मिश्रण होता था.
दिल्ली नगर निगम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अलीपुर क्षेत्र में 15 फरवरी को आग लगने की घटना हुई. सूचना मिलते ही जोनल अधिकारी तुरंत आग लगने वाली जगह पर पहुंच गए. इस दौरान देखा गया कि आग अलीपुर गांव के लाल डोरा आबादी स्थित घने रिहायशी इलाके में आग लगी थी, जिस घर में आग लगने की घटना हुई, उसका इस्तेमाल अवैध रूप से केमिकल पेंट के मिश्रण बनाने के उद्देश्य से किया गया था.
पूछताछ में पड़ोसियों द्वारा जानकारी दी गई कि हाल ही में केमिकल पेंट के मिश्रण के लिए घर का उपयोग शुरू किया गया है.मकान के सामने की सड़क लगभग 10 से 12 फीट चौड़ी थी, मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस कर्मियों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद थी.दमकल कर्मियों ने रात करीब आठ बजे आग पर काबू पा लिया. इसके बाद फायर कर्मियों ने कूलिंग प्रक्रिया शुरू की .
ये भी पढ़ें : अलीपुर अग्निकांड: फैक्ट्री का मालिक भी हादसे की भेंट चढ़ा, 8 मृतकों की हुई पहचान
जिसके बाद परिसर की तलाशी शुरू की गई. एनडीआरएफ टीम ने परिसर की तलाशी ली और उन्होंने वहां से 11 शव और 4 घायल को निकाल कर उन्हें अस्पताल भेजा. घटना स्थल पर दिल्ली नगर निगम नार्थ जोन के डीसीपी भी मौक़े पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.वही इस घटना को लेकर विपक्ष दिल्ली नगर निगम की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है कि आखिर किस तरीके से आबादी के बीचों-बीच फैक्ट्री में अवैध रूप से केमिकल का मिश्रण का काम चलाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में आगजनी की घटनाओं के लिए अतिक्रमण और तंग गलियां जिम्मेदार: फायर ऑफिसर