नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक है. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 10 सीटें आती हैं. इस बार यहां मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच होगा. दक्षिण दिल्ली सीट गुर्जर बहुल सीट मानी जाती है. यही वजह है कि दोनों ही पार्टियों ने सीट पर गुर्जर प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने यहां से जीत हासिल की थी. हालांकि, 2024 के चुनाव में उनका टिकट कट गया है.
इस चुनाव में किसके बीच है मुकाबला: इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली से विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, इंडिया गठबंधन की तरफ से यह सीट आम आदमी पार्टी की झोली में है. AAP ने भी तुगलकाबाद से अपने विधायक सहीराम पहलवान को मैदान में उतारा है.
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत बिजवासन, पालम, महरौली, छतरपुर, देवली, अंबेडकर नगर, संगम विहार, कालकाजी, तुगलकाबाद, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र हैं. इस लोकसभा सीट से मदनलाल खुराना, सुषमा स्वराज, विजय कुमार मल्होत्रा जैसे दिग्गज नेता चुनाव लड़ चुके हैं.
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट का इतिहास: दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट राजनीतिक रूप से 1966 में अस्तित्व में आई. 1967 में यहां पहला चुनाव हुआ था, जिसमें भारतीय जनसंघ को जीत मिली थी. यहां पर अब तक हुए 13 चुनावों में 4 बार कांग्रेस और 7 बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यानी इस लोकसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है.
यह भी पढ़ें- Chandni Chowk Lok Sabha Seat: अनुभवी जेपी अग्रवाल के सामने भाजपा ने खेला नया दांव, जानिए चांदनी चौक सीट के बारे में