ETV Bharat / state

दिल्ली में पानी के बिल पर गरमाई सियासत, जल बोर्ड उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने बिल जलाकर किया प्रदर्शन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2024, 4:43 PM IST

Delhi Jal Board: दिल्ली में बढ़ते पानी के बिल को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लेकर आई. आप का आरोप है कि बीजेपी इसे लागू नहीं होने दे रही है. जिसके विरोध में पानी के बिल को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

दिल्ली में पानी के बिल पर गरमाई सियासत
दिल्ली में पानी के बिल पर गरमाई सियासत
दिल्ली में पानी के बिल पर गरमाई सियासत

नई दिल्ली: दिल्ली में पानी के बढ़ते बिल को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट सोमनाथ भारती ने दिल्ली जल बोर्ड के बिल को जलाकर अपने ही डिपार्टमेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह पहली बार है जब जल बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट अपने ही डिपार्टमेंट से परेशान होकर पानी के बिल को आग लगा रहे हैं.

जल बोर्ड उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कहा कि कोरोना काल के समय से ही जल बोर्ड के बिलों में अचानक वृद्धि होने लगी. इसको लेकर पूरी दिल्ली में लाखों लोग परेशान हैं. जानकारी के अनुसार, जिनके बिल पहले जीरो आते थे अब हजारों में पहुंच गया है. दिल्ली वालों के इस समस्या से निजात दिलाने के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लाई गई. लेकिन, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली के अधिकारी इस पॉलिसी को इंप्लीमेंट नहीं कर रहे हैं. सोमनाथ भारती ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदर्शनकारी पार्टी है. जब तक यह स्कीम लागू नहीं होगा तब तक दिल्ली के कोने-कोने में इसी तरह से जल बोर्ड के बिल को जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बढ़ते पानी के बिल को लेकर वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लाई गई. इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य था कि दिल्लीवासियों के बढ़े हुए पानी के बिलों को माफ करवाना. लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रयासों के बाद भी यह पॉलिसी लागू नहीं हो पाई है. AAP का आरोप है कि इस योजना को भारतीय जनता पार्टी द्वारा रोका गया है.

दिल्ली में पानी के बिल पर गरमाई सियासत

नई दिल्ली: दिल्ली में पानी के बढ़ते बिल को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट सोमनाथ भारती ने दिल्ली जल बोर्ड के बिल को जलाकर अपने ही डिपार्टमेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह पहली बार है जब जल बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट अपने ही डिपार्टमेंट से परेशान होकर पानी के बिल को आग लगा रहे हैं.

जल बोर्ड उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कहा कि कोरोना काल के समय से ही जल बोर्ड के बिलों में अचानक वृद्धि होने लगी. इसको लेकर पूरी दिल्ली में लाखों लोग परेशान हैं. जानकारी के अनुसार, जिनके बिल पहले जीरो आते थे अब हजारों में पहुंच गया है. दिल्ली वालों के इस समस्या से निजात दिलाने के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लाई गई. लेकिन, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली के अधिकारी इस पॉलिसी को इंप्लीमेंट नहीं कर रहे हैं. सोमनाथ भारती ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदर्शनकारी पार्टी है. जब तक यह स्कीम लागू नहीं होगा तब तक दिल्ली के कोने-कोने में इसी तरह से जल बोर्ड के बिल को जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बढ़ते पानी के बिल को लेकर वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लाई गई. इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य था कि दिल्लीवासियों के बढ़े हुए पानी के बिलों को माफ करवाना. लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रयासों के बाद भी यह पॉलिसी लागू नहीं हो पाई है. AAP का आरोप है कि इस योजना को भारतीय जनता पार्टी द्वारा रोका गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.