नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश के बाद लोगों के राहत मिली है. अब मानसून की विदाई होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप निकली. दिन चढ़ने के साथ ही धूप और भी तेज हो गई. पिछले दिनों हुई बारिश के चलते हवा में अभी भी नमी बनी हुई है.
24 सितंबर तक धूप खिली रहने के आसार हैं. 25 सितंबर से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से तेज बारिश हो सकती है. महीने के आखिरी तक बारिश के आसार हैं. बता दें कि इस बार भीषण गर्मी के बीच 28 जून को मानसून ने धमाकेदार तरीके से दस्तक दी थी.
जानिए, कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली में मौसम साफ रहने का अनुमान है. सुबह से ही धूप खिली रहेगी. हालांकि, इस बीच आसमान में बादलों का डेरा नजर आ सकता है, लेकिन बारिश होने का संभावना नहीं है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वहीं 21 सितंबर के बाद तापमान में इजाफा हो सकता है.
इसके अलावा, राजधानी दिल्ली में रविवार 22 सितंबर को अधिकतम तापमान 30. 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सैल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी. हालांकि, बारिश के आसार नहीं हैं.
मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस समय का सामान्य तापमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह 96 रही जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
दिल्ली की हवा फिलहाल साफ सुथरी
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सुंचकांक 193 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 90, गुरुग्राम 109, गाजियाबाद 121, ग्रेटर नोएडा में 148 और नोएडा में 156 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के मुंडका में सबसे अधिक 274, रोहिणी में 205 और आनंद विहार में 218 AQI लेवल बना हुआ है. राजधानी दिल्ली का 18 इलाकों में AQI लेवल 100 से उपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 129, एनएसआईटी द्वारका में 106, आईटीओ में 123, सिरी फोर्ट में 101, पंजाबी बाग में 126, नॉर्थ कैंपस डीयू में 110, नेहरू नगर में 130, द्वारका सेक्टर 8 में 172, पटपड़गंज में 126, जहांगीरपुरी में 136, नरेला में 120, ओखला फेस टू में 115, वजीरपुर में 142, लोधी रोड में 143, चांदनी चौक में 102, DTU में 101 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है.
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में 90, नजफगढ़ में 56, विवेक विहार में 95, अशोक विहार में 94, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 64, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 70, लोधी रोड में 63, दिलशाद गार्डन में 76, बुराड़ी क्रॉसिंग में 98, में न्यू मोती बाद में 87 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः