ETV Bharat / state

अररिया के ध्वस्त पुल की जांच करने पहुंची दिल्ली, हैदराबाद और गुजरात की टीम, सभी पीलरों की जांच की - BRIDGE COLLAPSED IN ARARIA - BRIDGE COLLAPSED IN ARARIA

BAKRA RIVER अररिया में उद्घाटन से पहले पुल के ध्वस्त हो जाने के मामले में सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. पुल गिरने के जांच की जिम्मेदारी अलग अलग सरकारी कंपनियों को दी गयी है. ध्वस्त पुल मामले की जांच को लेकर दिल्ली, हैदराबाद और गुजरात की टीम पहुंची. पढ़ें, विस्तार से.

अररिया में ध्वस्त पुल की जांच.
अररिया में ध्वस्त पुल की जांच. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 23, 2024, 9:37 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया जिले के सिकटी प्रखंड क्षेत्र में बकरा नदी के पडरिया घाट पर ध्वस्त पुल की जांच करने के लिए रविवार को दिल्ली, हैदराबाद व अहमदाबाद की आईआरसी टीम पहुंची. एसआईटी मशीन से ध्वस्त पुल के पीलरो की जांच की. आरईओ विभाग के द्वारा बनाये गये 182 मीटर लंबे पुल के सभी पीलरों की जेबीसी मशीन से खुदाई कर जांच की जा रही है.

जांच करती टीम.
जांच करती टीम. (ETV Bharat)

पीलरों की पाइलिंग की जांचः आरईओ विभाग के मुख्य अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि एसआईटी मशीन द्वारा सभी पीलरों की पाइलिंग की जांच की गयी है. हालांकि जांच में खुदाई के दौरान पीलर में नमी रहने के कारण परेशानी हो रही थी. खुदाई करने पर पीलर के पास पानी निकल जाता था, तब मजदूर व मशीन लगाकर नमी को हटाने के लिए आग जलायी गयी. उन्होंने बताया कि सभी पीलरों की जांच इसलिए की गयी ताकि अन्य पीलर जो बचा हुआ है वह कारगर है या नहीं इसका पता चल सकेगा.

दिल्ली में भी एक टीम बनीः आरईओ विभाग के मुख्य अभियंता ने बताया कि दिल्ली में एक अन्य टीम का गठन भी किया गया है, जो इस ध्वस्त पुल की जांच करेगी. उन्होंने बताया कि कोई भी पुल यदि ध्वस्त होता है तो कोई एक कारण से ध्वस्त नहीं होता, उसमें कई कारण हो सकते हैं. पुल के पाया की पाइलिंग सही ढंग से नहीं करना, खराब मटेरियल का उपयोग करना या जिस अनुपात में मटेरियल दिया जाना चाहिए कमी करने सहित कई कारण हो सकते हैं.

पीलर की जांच करती टीम.
पीलर की जांच करती टीम. (ETV Bharat)

विभाग को सौंपी जाएगी रिपोर्टः मुख्य अभियंता ने बताया कि एसआईटी मशीन के द्वारा जो पीलरों का मीटर आया है और जो पुल का सेंपल ले जाया गया है उसका लैब में जांच कर जांच रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जाएगी. जांच टीम में आरईओ विभाग के मुख्य अभियंता निर्मल कुमार, पुल सलाहकार बीके सिंह, अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, परवेज आलम, राजीव रंजन कुमार, आरईओ विभाग के एसक्यूटीव आशुतोष कुमार,पंसस सुमन कुमार झा सहित कई अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.

अररिया में पुल की जांच.
अररिया में पुल की जांच. (ETV Bharat)

अररिया में उद्घाटन से पहले गिरा पुलः बता दें कि अररिया के सिकटी प्रखंड स्थित बकरा नदी के परडिया घाट पर बन रहा पुल मंगलवार 18 जून को अचानक भरभरा कर गिर गया. हादसे में पुल का तीन पाया पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. पुल के ध्वस्त हो जाने के बाद अररिया की डीएम और विभाग के अधिकारी परडिया घाट पहुंचे. बिना बरसात पुल को गिरता देख लोगों ने माथा पीट लिया है.


इसे भी पढ़ेंः अररिया में पुल ध्वस्त मामले में चार और इंजीनियर निलंबित, 7 दिनों में मांगी गई जांच रिपोर्ट - Araria bridge collapse

इसे भी पढ़ेंः बिहार में भरभराकर गिरा था पुल, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई- 2 इंजीनियर सस्पेंड, संवेदक पर FIR - Bridge collapsed in Araria

अररिया: बिहार के अररिया जिले के सिकटी प्रखंड क्षेत्र में बकरा नदी के पडरिया घाट पर ध्वस्त पुल की जांच करने के लिए रविवार को दिल्ली, हैदराबाद व अहमदाबाद की आईआरसी टीम पहुंची. एसआईटी मशीन से ध्वस्त पुल के पीलरो की जांच की. आरईओ विभाग के द्वारा बनाये गये 182 मीटर लंबे पुल के सभी पीलरों की जेबीसी मशीन से खुदाई कर जांच की जा रही है.

जांच करती टीम.
जांच करती टीम. (ETV Bharat)

पीलरों की पाइलिंग की जांचः आरईओ विभाग के मुख्य अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि एसआईटी मशीन द्वारा सभी पीलरों की पाइलिंग की जांच की गयी है. हालांकि जांच में खुदाई के दौरान पीलर में नमी रहने के कारण परेशानी हो रही थी. खुदाई करने पर पीलर के पास पानी निकल जाता था, तब मजदूर व मशीन लगाकर नमी को हटाने के लिए आग जलायी गयी. उन्होंने बताया कि सभी पीलरों की जांच इसलिए की गयी ताकि अन्य पीलर जो बचा हुआ है वह कारगर है या नहीं इसका पता चल सकेगा.

दिल्ली में भी एक टीम बनीः आरईओ विभाग के मुख्य अभियंता ने बताया कि दिल्ली में एक अन्य टीम का गठन भी किया गया है, जो इस ध्वस्त पुल की जांच करेगी. उन्होंने बताया कि कोई भी पुल यदि ध्वस्त होता है तो कोई एक कारण से ध्वस्त नहीं होता, उसमें कई कारण हो सकते हैं. पुल के पाया की पाइलिंग सही ढंग से नहीं करना, खराब मटेरियल का उपयोग करना या जिस अनुपात में मटेरियल दिया जाना चाहिए कमी करने सहित कई कारण हो सकते हैं.

पीलर की जांच करती टीम.
पीलर की जांच करती टीम. (ETV Bharat)

विभाग को सौंपी जाएगी रिपोर्टः मुख्य अभियंता ने बताया कि एसआईटी मशीन के द्वारा जो पीलरों का मीटर आया है और जो पुल का सेंपल ले जाया गया है उसका लैब में जांच कर जांच रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जाएगी. जांच टीम में आरईओ विभाग के मुख्य अभियंता निर्मल कुमार, पुल सलाहकार बीके सिंह, अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, परवेज आलम, राजीव रंजन कुमार, आरईओ विभाग के एसक्यूटीव आशुतोष कुमार,पंसस सुमन कुमार झा सहित कई अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.

अररिया में पुल की जांच.
अररिया में पुल की जांच. (ETV Bharat)

अररिया में उद्घाटन से पहले गिरा पुलः बता दें कि अररिया के सिकटी प्रखंड स्थित बकरा नदी के परडिया घाट पर बन रहा पुल मंगलवार 18 जून को अचानक भरभरा कर गिर गया. हादसे में पुल का तीन पाया पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. पुल के ध्वस्त हो जाने के बाद अररिया की डीएम और विभाग के अधिकारी परडिया घाट पहुंचे. बिना बरसात पुल को गिरता देख लोगों ने माथा पीट लिया है.


इसे भी पढ़ेंः अररिया में पुल ध्वस्त मामले में चार और इंजीनियर निलंबित, 7 दिनों में मांगी गई जांच रिपोर्ट - Araria bridge collapse

इसे भी पढ़ेंः बिहार में भरभराकर गिरा था पुल, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई- 2 इंजीनियर सस्पेंड, संवेदक पर FIR - Bridge collapsed in Araria

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.