अररिया: बिहार के अररिया जिले के सिकटी प्रखंड क्षेत्र में बकरा नदी के पडरिया घाट पर ध्वस्त पुल की जांच करने के लिए रविवार को दिल्ली, हैदराबाद व अहमदाबाद की आईआरसी टीम पहुंची. एसआईटी मशीन से ध्वस्त पुल के पीलरो की जांच की. आरईओ विभाग के द्वारा बनाये गये 182 मीटर लंबे पुल के सभी पीलरों की जेबीसी मशीन से खुदाई कर जांच की जा रही है.
पीलरों की पाइलिंग की जांचः आरईओ विभाग के मुख्य अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि एसआईटी मशीन द्वारा सभी पीलरों की पाइलिंग की जांच की गयी है. हालांकि जांच में खुदाई के दौरान पीलर में नमी रहने के कारण परेशानी हो रही थी. खुदाई करने पर पीलर के पास पानी निकल जाता था, तब मजदूर व मशीन लगाकर नमी को हटाने के लिए आग जलायी गयी. उन्होंने बताया कि सभी पीलरों की जांच इसलिए की गयी ताकि अन्य पीलर जो बचा हुआ है वह कारगर है या नहीं इसका पता चल सकेगा.
दिल्ली में भी एक टीम बनीः आरईओ विभाग के मुख्य अभियंता ने बताया कि दिल्ली में एक अन्य टीम का गठन भी किया गया है, जो इस ध्वस्त पुल की जांच करेगी. उन्होंने बताया कि कोई भी पुल यदि ध्वस्त होता है तो कोई एक कारण से ध्वस्त नहीं होता, उसमें कई कारण हो सकते हैं. पुल के पाया की पाइलिंग सही ढंग से नहीं करना, खराब मटेरियल का उपयोग करना या जिस अनुपात में मटेरियल दिया जाना चाहिए कमी करने सहित कई कारण हो सकते हैं.
विभाग को सौंपी जाएगी रिपोर्टः मुख्य अभियंता ने बताया कि एसआईटी मशीन के द्वारा जो पीलरों का मीटर आया है और जो पुल का सेंपल ले जाया गया है उसका लैब में जांच कर जांच रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जाएगी. जांच टीम में आरईओ विभाग के मुख्य अभियंता निर्मल कुमार, पुल सलाहकार बीके सिंह, अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, परवेज आलम, राजीव रंजन कुमार, आरईओ विभाग के एसक्यूटीव आशुतोष कुमार,पंसस सुमन कुमार झा सहित कई अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
अररिया में उद्घाटन से पहले गिरा पुलः बता दें कि अररिया के सिकटी प्रखंड स्थित बकरा नदी के परडिया घाट पर बन रहा पुल मंगलवार 18 जून को अचानक भरभरा कर गिर गया. हादसे में पुल का तीन पाया पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. पुल के ध्वस्त हो जाने के बाद अररिया की डीएम और विभाग के अधिकारी परडिया घाट पहुंचे. बिना बरसात पुल को गिरता देख लोगों ने माथा पीट लिया है.
इसे भी पढ़ेंः अररिया में पुल ध्वस्त मामले में चार और इंजीनियर निलंबित, 7 दिनों में मांगी गई जांच रिपोर्ट - Araria bridge collapse
इसे भी पढ़ेंः बिहार में भरभराकर गिरा था पुल, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई- 2 इंजीनियर सस्पेंड, संवेदक पर FIR - Bridge collapsed in Araria