ETV Bharat / state

दिल्ली हाईकोर्ट ने संगीतकार अमनदीप बत्रा को सुरक्षा देने का दिया आदेश - MUSICIAN AMANDEEP BATRA

-संगीतकार अमनदीप बत्रा द्वारा हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी याचिका -याचिका में बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला का जिक्र

संगीतकार अमनदीप बत्रा को सुरक्षा देने का आदेश
संगीतकार अमनदीप बत्रा को सुरक्षा देने का आदेश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2024, 10:12 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने गैंगस्टर से मिल रही धमकियों के बाद संगीतकार अमनदीप बत्रा को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया है. जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वो अमनदीप बत्रा को दस दिनों के अंदर पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराए.

अमनदीप बत्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश: कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वो किसी भी सूरत में अमनदीप बत्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करे. सुनवाई के दौरान बत्रा की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उन्हें गैंगस्टर के सदस्यों की ओर से धमकियां मिल रही हैं. बत्रा की ओर से कहा गया व्यवसायी प्रतीक चौधरी के कहने पर उसे एक गैंग के सदस्यों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं.

पूर्व पत्नी के लिप्त होने की आशंका: बत्रा ने कहा कि प्रतीक चौधरी की उनसे निजी दुश्मनी है. प्रतीक चौधरी का किसी गैंग से गहरे संबंध हैं. अमनदीप बत्रा ने कहा कि उनकी पूर्व पत्नी प्रतीक चौधरी की नजदीकी मित्र है. और वो भी इस मामले में लिप्त है. इस मामल में अमनदीप बत्रा की शिकायत पर एक एफआईआर भी दर्ज किया गया है. बत्रा ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं.

याचिका में बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला का जिक्र: अमनदीप के मुताबिक उसकी सुरक्षा के लिए एक पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है लेकिन वो हमेशा मौजूद नहीं होता और वो कभी कभी उसके यहां जाता है. बत्रा ने याचिका में बाबा सिद्दीकी, सिद्धू मूसेवाला और नादिर शाह की हत्या का जिक्र करते हुए कोर्ट से सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने गैंगस्टर से मिल रही धमकियों के बाद संगीतकार अमनदीप बत्रा को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया है. जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वो अमनदीप बत्रा को दस दिनों के अंदर पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराए.

अमनदीप बत्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश: कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वो किसी भी सूरत में अमनदीप बत्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करे. सुनवाई के दौरान बत्रा की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उन्हें गैंगस्टर के सदस्यों की ओर से धमकियां मिल रही हैं. बत्रा की ओर से कहा गया व्यवसायी प्रतीक चौधरी के कहने पर उसे एक गैंग के सदस्यों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं.

पूर्व पत्नी के लिप्त होने की आशंका: बत्रा ने कहा कि प्रतीक चौधरी की उनसे निजी दुश्मनी है. प्रतीक चौधरी का किसी गैंग से गहरे संबंध हैं. अमनदीप बत्रा ने कहा कि उनकी पूर्व पत्नी प्रतीक चौधरी की नजदीकी मित्र है. और वो भी इस मामले में लिप्त है. इस मामल में अमनदीप बत्रा की शिकायत पर एक एफआईआर भी दर्ज किया गया है. बत्रा ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं.

याचिका में बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला का जिक्र: अमनदीप के मुताबिक उसकी सुरक्षा के लिए एक पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है लेकिन वो हमेशा मौजूद नहीं होता और वो कभी कभी उसके यहां जाता है. बत्रा ने याचिका में बाबा सिद्दीकी, सिद्धू मूसेवाला और नादिर शाह की हत्या का जिक्र करते हुए कोर्ट से सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.