ETV Bharat / state

AAP के संजीव नासियार की डिग्री की CBI जांच के आदेश पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक - SANJEEV NASIYAR DEGREE CASE

दिल्ली हाईकोर्ट ने संजीव नसियार की एलएलबी( ऑनर्स) की डिग्री की गड़बड़ियों की जांच के बीसीआई के आदेश पर लगाई रोक.

संजीव नसियार की डिग्री की जांच के बीसीआई के आदेश पर रोक
संजीव नसियार की डिग्री की जांच के बीसीआई के आदेश पर रोक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2024, 7:06 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के लीगल सेल से जुड़े वकील संजीव नसियार की एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री की गड़बड़ियों की सीबीआई जांच की अनुशंसा करने और उन्हें दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) के वाईस चेयरमैन के पद से हटाने के बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के आदेश पर रोक लगा दिया है. जस्टिस संजीव नरुला की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी 2025 को करने का आदेश दिया.

संजीव नसियार को अपना पक्ष रखने का नहीं मिला मौका: संजीव नसियार ने बीसीआई के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. सोमवार को सुनवाई के दौरान संजीव नसियार की ओर से पेश वकील विकास पाहवा ने कहा कि बीसीआई ने ये आदेश जारी करते वक्त संजीव नसियार को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया और इस आदेश को सीधे प्रकाशित कर दिया. उन्होंने कहा कि बीसीआई के आदेश में संजीव नसियार की डिग्री को फर्जी नहीं बताया है, बल्कि सवालों के घेरे में बताया है.

फर्जी डिग्री देने में यूनिवर्सिटी की मिलीभगत : सुनवाई के दौरान बीसीआई की ओर से पेश वकील कीर्तिमान सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने इस डिग्री को सही बताया है लेकिन इसे सही बताने के लिए कोई प्रमाण नहीं दिया. उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्री देने में यूनिवर्सिटी की मिलीभगत हो सकती है. कीर्तिमान सिंह ने कहा कि बीसीआई को जांच करने से बीसीडी नहीं रोक सकती है. बीसीआई खुद कार्रवाई कर सकती है. कीर्तिमान सिंह ने कहा कि संजीव नसियार को जो डिग्री 1988 में दी गई वो बीसीआई ने शुरु ही 2008 में की.

नसियार को टारगेट करने के लिए दिया गया आदेश : संजीव नसियार की ओर से पेश वकील विकास पाहवा ने कहा कि जिस साल संजीव नसियार को यूनिवर्सिटी ने डिग्री दी थी उसी साल उस यूनिवर्सिटी ने हाईकोर्ट के जजों को भी डिग्री दी थी. पूर्व स्पीकर को भी उसी साल डिग्री दी गई थी. लेकिन ये आदेश केवल संजीव नसियार के लिए किया गया. उन्होंने कहा कि संजीव नसियार को टारगेट करने के लिए ये आदेश दिया गया है. उन्होंने अंतरिम सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि उन्हें आज एक कार्यक्रम में जाना है और उनकी छवि खराब की जा रही है.

7 दिसंबर को डिग्री की सीबीआई जांच की अनुशंसा : बीसीआई ने 7 दिसंबर को अपनी बैठक कर संजीव नसियार की एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री की गड़बड़ियों की सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. बीसीआई ने जांच होने तक संजीव नसियार को बीसीडी के वाईस चेयरमैन के पद से निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया था. संजीव नसियार ने बीसीआई के इसी आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

डिग्री की जांच के लिए 3 सितंबर को सब-कमेटी का गठन : दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीसीआई ने संजीव नसियार की डिग्री की जांच के लिए 3 सितंबर को एक सब-कमेटी का गठन किया था. सब कमेटी ने संजीव नसियार की अकादमिक डिग्रियों में गड़बड़ियां पाई थीं. कमेटी ने इंदौर के पीएमबी गुजराता आर्ट्स एंड लॉ कॉलेज से एलएलबी (ऑनर्स) को अनाधिकृत पाया था.

देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय ने जांच में नहीं किया सहयोग : कमेटी ने इंदौर के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में की गई कई एंट्रियों में एक समान हैंडराईटिंग और स्याही पाई थी. कमेटी ने कहा कि संजीव नसियार की एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री 1998 की है जबकि बीसीआई ने ये एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री 2008 में शुरू की थी. कमेटी ने कहा कि देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने उन्हें जांच में सहयोग नहीं किया और यहां तक कि जांच में बाधा डालने की भी कोशिश की. इससे संजीव नसियार की डिग्री को लेकर संदेह और गहरा गया.

दिल्ली हाईकोर्ट के वकील ने फर्जी डिग्री का लगाया आरोप : दिल्ली हाईकोर्ट में नरेश चंद गुप्ता नामक वकील ने याचिका दायर कर आरोप लगाया कि संजीव नसियार की डिग्री फर्जी है. याचिका में कहा गया था कि जिस यूनिवर्सिटी से संजीव नसियार ने डिग्री ली है उस यूनिवर्सिटी से जुड़े पहले भी मामले आ चुके हैं. हाईकोर्ट ने शुरू में ये जरूर कहा कि नसियार की डिग्री सही है लेकिन बीसीआई के कई बार के आग्रह के बावजूद बीसीडी ने संजीव नसियार से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए. इसके बाद बीसीआई ने इस मामले की जांच शुरु की थी.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के लीगल सेल से जुड़े वकील संजीव नसियार की एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री की गड़बड़ियों की सीबीआई जांच की अनुशंसा करने और उन्हें दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) के वाईस चेयरमैन के पद से हटाने के बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के आदेश पर रोक लगा दिया है. जस्टिस संजीव नरुला की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी 2025 को करने का आदेश दिया.

संजीव नसियार को अपना पक्ष रखने का नहीं मिला मौका: संजीव नसियार ने बीसीआई के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. सोमवार को सुनवाई के दौरान संजीव नसियार की ओर से पेश वकील विकास पाहवा ने कहा कि बीसीआई ने ये आदेश जारी करते वक्त संजीव नसियार को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया और इस आदेश को सीधे प्रकाशित कर दिया. उन्होंने कहा कि बीसीआई के आदेश में संजीव नसियार की डिग्री को फर्जी नहीं बताया है, बल्कि सवालों के घेरे में बताया है.

फर्जी डिग्री देने में यूनिवर्सिटी की मिलीभगत : सुनवाई के दौरान बीसीआई की ओर से पेश वकील कीर्तिमान सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने इस डिग्री को सही बताया है लेकिन इसे सही बताने के लिए कोई प्रमाण नहीं दिया. उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्री देने में यूनिवर्सिटी की मिलीभगत हो सकती है. कीर्तिमान सिंह ने कहा कि बीसीआई को जांच करने से बीसीडी नहीं रोक सकती है. बीसीआई खुद कार्रवाई कर सकती है. कीर्तिमान सिंह ने कहा कि संजीव नसियार को जो डिग्री 1988 में दी गई वो बीसीआई ने शुरु ही 2008 में की.

नसियार को टारगेट करने के लिए दिया गया आदेश : संजीव नसियार की ओर से पेश वकील विकास पाहवा ने कहा कि जिस साल संजीव नसियार को यूनिवर्सिटी ने डिग्री दी थी उसी साल उस यूनिवर्सिटी ने हाईकोर्ट के जजों को भी डिग्री दी थी. पूर्व स्पीकर को भी उसी साल डिग्री दी गई थी. लेकिन ये आदेश केवल संजीव नसियार के लिए किया गया. उन्होंने कहा कि संजीव नसियार को टारगेट करने के लिए ये आदेश दिया गया है. उन्होंने अंतरिम सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि उन्हें आज एक कार्यक्रम में जाना है और उनकी छवि खराब की जा रही है.

7 दिसंबर को डिग्री की सीबीआई जांच की अनुशंसा : बीसीआई ने 7 दिसंबर को अपनी बैठक कर संजीव नसियार की एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री की गड़बड़ियों की सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. बीसीआई ने जांच होने तक संजीव नसियार को बीसीडी के वाईस चेयरमैन के पद से निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया था. संजीव नसियार ने बीसीआई के इसी आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

डिग्री की जांच के लिए 3 सितंबर को सब-कमेटी का गठन : दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीसीआई ने संजीव नसियार की डिग्री की जांच के लिए 3 सितंबर को एक सब-कमेटी का गठन किया था. सब कमेटी ने संजीव नसियार की अकादमिक डिग्रियों में गड़बड़ियां पाई थीं. कमेटी ने इंदौर के पीएमबी गुजराता आर्ट्स एंड लॉ कॉलेज से एलएलबी (ऑनर्स) को अनाधिकृत पाया था.

देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय ने जांच में नहीं किया सहयोग : कमेटी ने इंदौर के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में की गई कई एंट्रियों में एक समान हैंडराईटिंग और स्याही पाई थी. कमेटी ने कहा कि संजीव नसियार की एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री 1998 की है जबकि बीसीआई ने ये एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री 2008 में शुरू की थी. कमेटी ने कहा कि देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने उन्हें जांच में सहयोग नहीं किया और यहां तक कि जांच में बाधा डालने की भी कोशिश की. इससे संजीव नसियार की डिग्री को लेकर संदेह और गहरा गया.

दिल्ली हाईकोर्ट के वकील ने फर्जी डिग्री का लगाया आरोप : दिल्ली हाईकोर्ट में नरेश चंद गुप्ता नामक वकील ने याचिका दायर कर आरोप लगाया कि संजीव नसियार की डिग्री फर्जी है. याचिका में कहा गया था कि जिस यूनिवर्सिटी से संजीव नसियार ने डिग्री ली है उस यूनिवर्सिटी से जुड़े पहले भी मामले आ चुके हैं. हाईकोर्ट ने शुरू में ये जरूर कहा कि नसियार की डिग्री सही है लेकिन बीसीआई के कई बार के आग्रह के बावजूद बीसीडी ने संजीव नसियार से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए. इसके बाद बीसीआई ने इस मामले की जांच शुरु की थी.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.