ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार उर्दू में कराएगी रामलीला, दास्तान-ए-रामायण के नाम से होगा मंचन

दिल्ली में 'उर्दू विरासत महोत्सव' में उर्दू में रामलीला का मंचन भी देखने को मिलेगा. दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा विभाग ने कार्यक्रम की तैयारियां कर ली हैं. ये आयोजन सुंदर नर्सरी में देखने को मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2024, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: हिंदी और संस्कृत में तो आपने कई बार रामलीला देखी और सुनी होगी, लेकिन दिल्ली में अब उर्दू भाषा में रामलीला का मंचन दिखेगा. दिल्ली सरकार की तरफ से राजधानी में उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल 2024 के तहत उर्दू अकादमी दिल्ली के द्वारा 24 फरवरी को ‘दास्तान-ए-रामायण’ के माध्यम से उर्दू में रामलीला का मंचन किया जाएगा. दिल्ली के सुंदर नर्सरी हुमायूं टॉम, निजामुद्दीन के पास उर्दू में रामलीला का मंचन किया जाएगा. यह कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से शारदा रामलीला कमेटी की तरफ से किया जाएगा.

दिल्ली में हेरिटेज फेस्टिवल 2024 के तहत उर्दू अकादमी दिल्ली के द्वारा 22 फरवरी से सुंदर नर्सरी में आर्ट कल्चर लैंग्वेज में अलग-अलग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे. इसकी शुरुआत 12 बजे से होगी. पहला कार्यक्रम क्विसेगोई, फिर सोज ए साज, दस्तांगोई, रंग सूफियाना, महफिल ए क्वावली, उसके 23 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से बैंतबाजी, रंग ए गजल, मुशायरा का पोस्टमार्टम, चारबैंत, शोखी ए गजल, महफिल ए कव्वाली कार्यक्रम किया जाएगा. कार्यक्रम शाम 6:00 बजे तक होंगे.

delhi news
उर्दू विरासत महोत्सव

वहीं, 24 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से गजल सराई, दास्तान ए रामायण रामलीला इन उर्दू, रामायण उर्दू के आईने में, अकबर द ग्रेट नहीं रहे, महफिल ए गजल और इश्क सूफियाना के कार्यक्रम होंगे. उसके बाद 25 फरवरी को उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल के आखिरी दिन नसीब ओ फराज, इंडियन ओपेरा फ्यूजन, रौनक ए गजल शाम ए शुखान और सूफी महफिल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. देशभर के अलग-अलग राज्यों से कलाकार इस फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं. अलग-अलग राज्यों के आर्ट एंड कल्चर के ग्रुप इस उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल में अपने हुनर भी दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें : Ramlila In Delhi: पुरानी दिल्ली में होती है ऐसी रामलीला, जिसमें हर सीन के बाद गिरता है पर्दा

नई दिल्ली: हिंदी और संस्कृत में तो आपने कई बार रामलीला देखी और सुनी होगी, लेकिन दिल्ली में अब उर्दू भाषा में रामलीला का मंचन दिखेगा. दिल्ली सरकार की तरफ से राजधानी में उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल 2024 के तहत उर्दू अकादमी दिल्ली के द्वारा 24 फरवरी को ‘दास्तान-ए-रामायण’ के माध्यम से उर्दू में रामलीला का मंचन किया जाएगा. दिल्ली के सुंदर नर्सरी हुमायूं टॉम, निजामुद्दीन के पास उर्दू में रामलीला का मंचन किया जाएगा. यह कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से शारदा रामलीला कमेटी की तरफ से किया जाएगा.

दिल्ली में हेरिटेज फेस्टिवल 2024 के तहत उर्दू अकादमी दिल्ली के द्वारा 22 फरवरी से सुंदर नर्सरी में आर्ट कल्चर लैंग्वेज में अलग-अलग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे. इसकी शुरुआत 12 बजे से होगी. पहला कार्यक्रम क्विसेगोई, फिर सोज ए साज, दस्तांगोई, रंग सूफियाना, महफिल ए क्वावली, उसके 23 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से बैंतबाजी, रंग ए गजल, मुशायरा का पोस्टमार्टम, चारबैंत, शोखी ए गजल, महफिल ए कव्वाली कार्यक्रम किया जाएगा. कार्यक्रम शाम 6:00 बजे तक होंगे.

delhi news
उर्दू विरासत महोत्सव

वहीं, 24 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से गजल सराई, दास्तान ए रामायण रामलीला इन उर्दू, रामायण उर्दू के आईने में, अकबर द ग्रेट नहीं रहे, महफिल ए गजल और इश्क सूफियाना के कार्यक्रम होंगे. उसके बाद 25 फरवरी को उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल के आखिरी दिन नसीब ओ फराज, इंडियन ओपेरा फ्यूजन, रौनक ए गजल शाम ए शुखान और सूफी महफिल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. देशभर के अलग-अलग राज्यों से कलाकार इस फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं. अलग-अलग राज्यों के आर्ट एंड कल्चर के ग्रुप इस उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल में अपने हुनर भी दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें : Ramlila In Delhi: पुरानी दिल्ली में होती है ऐसी रामलीला, जिसमें हर सीन के बाद गिरता है पर्दा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.