नई दिल्ली: दक्षिणपुरी देवली विधानसभा में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकेश अहलावत और स्थानीय विधायक प्रकाश जारवाल ने देवली विधानसभा क्षेत्र, दक्षिणपुरी में "जन संपर्क" अभियान के तहत दिल्लीवासियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक चिट्ठी लोगों को वितरित की. यह चिट्ठी दिल्ली के नागरिकों को भ्रष्टाचार के मामलों में केजरीवाल और अन्य पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के पीछे की सच्चाई बताने के लिए लिखी गई है.
29 अक्टूबर तक चलेगा अभियान : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 29 अक्टूबर तक इस अभियान को जारी रखेंगे. जिसमें वे घर-घर जाकर केजरीवाल का पत्र पहुंचाएंगे. केजरीवाल ने कहा, "मेरी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के लोगों के मन में कई सवाल हैं. मैं चाहता हूं कि इन सवालों के जवाब उन्हें मिलें." इस पत्र में उन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई है, जो दिल्लीवासियों को परेशान कर रहे हैं.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी ने दिल्ली चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान का किया आगाज🙌
— Mukesh Ahlawat (@mukeshahlawatap) October 16, 2024
इस जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल जी का पत्र💌 एक-एक दिल्ली वाले तक पहुंचायेंगे और BJP की साज़िशों को Expose करेंगे💯#AAPKaJanSamparkAbhiyan pic.twitter.com/2tE0f1s048
जन संपर्क अभियान का उद्देश्य आम जनता से संवाद स्थापित करना : सुल्तानपुर के विधायक मुकेश कुमार अहलावत ने कहा, "हम चाहते हैं कि लोगों को सही जानकारी मिले और वे किसी भी प्रकार की भ्रांतियों से दूर रहें. यह अभियान हमारे नेताओं के प्रति लोगों के विश्वास को बढ़ाने में मदद करेगा." जन संपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता के साथ संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं को सुनना है.
अभियान के तहत घर -घर पहुंचाएंगे अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी : इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता न केवल पत्र वितरित करेंगे, बल्कि लोगों के सवालों का जवाब देने का भी प्रयास करेंगे. यह पहल आम आदमी पार्टी की पारदर्शिता और जिम्मेदारी को दर्शाती है.बता दें कि मुकेश अहलावत आप सरकार के कैबिनेट का एक दलित चेहरा है. मुकेश कुमार अहलावत ने 2020 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर सुल्तानपुर माजरा से पहली बार दिल्ली चुनाव लड़ा था. उन्होंने 48,042 वोटों से यह चुनाव जीत लिया था. राजकुमार आनंद ने अप्रैल 2024 में पार्टी छोड़ दी थी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली और कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में केंद्र सरकार असफल- सौरभ भारद्वाज
ये भी पढ़ें : दिल्ली भाजपा युवा और महिला मोर्चा ने मानव श्रृंखला बनाकर केजरीवाल के खिलाफ किया प्रदर्शन