कुल्लू: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मनाली में दिल्ली की युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने उससे पहले दोस्ती की, फिर उसे अपने होस्टल में नौकरी दी और शादी का झांसा देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया. वहीं, जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने खुद को शादीशुदा बताकर पल्ला झाड़ लिया. मामले में पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के रामनगर शाहदरा की रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें पीड़िता ने बताया कि वह मई 2021 में छुट्टियों में मनाली आई थी और यहां पर एक हॉस्टल में रुकी हुई थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात संजय से हुई जो इस हॉस्टल में रूका हुआ था. आरोपी ने उससे बताया कि उसने एक नया होस्टल शुरू किया और उसे एक प्रबंधक की जरूरत है. जिसके चलते युवती ने प्रबंधक के पद पर काम करना शुरू कर दिया.
वहीं, युवती का आरोप है कि संजय ने नवंबर 2021 में उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद भी वह कई बार दुष्कर्म करता रहा. जब युवती ने उससे शादी की बात की तो उसने कहा कि वह जल्द ही युवती से शादी कर लेगा. लेकिन बाद में आरोपी ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और वह उससे शादी नहीं कर सकता है. जिसके बाद पीड़ित युवती ने मनाली पुलिस से इसकी शिकायत की और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया.
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर से शिक्षक की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर