ETV Bharat / state

दिल्ली के पहले इंजीनियर्ड लैंडफिल साइट का मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने किया उद्घाटन

दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तेहखंड में बने इंजीनियर्ड लैंडफिल साइट का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उद्घाटन किया.

इंजीनियर्ड लैंडफिल साइट का मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने किया उद्घाटन
इंजीनियर्ड लैंडफिल साइट का मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने किया उद्घाटन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 12, 2024, 3:31 PM IST

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली वासियों को विकास की बड़ी सौगात मिली है. राजधानी के पहले इंजीनियर्ड लैंडफिल साइट का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को उद्घाटन किया. यह लैंडफिल साइड 15 एकड़ जगह पर बना है, जिसको बनाने में 42.3 करोड़ रुपए की लागत आई है. इसका निर्माण दिल्ली नगर निगम द्वारा कराया गया है. इसमें वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से निकले हुए राख को डाला जाएगा.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के तेहखंड इलाके में दिल्ली का पहला इंजीनियर्ड लैंडफिल साइट बनाया गया है. इस लैंडफिल साइट को आधुनिक तरीके से बनाया गया है, जिसमें तेहखंड में ही स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से निकलने वाले राख को डाला जाएगा. इस इंजीनियर लैंडफिल साइट को जमीन के अंदर खोद कर बनाया गया है और फिर जमीन दूषित ना हो उसके लिए इसके पांच लेयर बनाए गए हैं. यह करीब 5 से 6 सालों में भरेगा. इस अत्याधुनिक संयंत्र के चालू हो जाने से कूड़े के वैज्ञानिक निपटान में काफ़ी सहायता मिलेगी.

बता दें, तेहखंड परियोजना को 2018 में तत्कालीन साउथ एमसीडी द्वारा मंजूरी दी गई थी, और इसका निर्माण कार्य सितंबर 2021 में सौंपा गया था. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कभी भी किसी भी समय हो सकती है. उससे पहले केंद्र सरकार के द्वारा लगातार देशभर में विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को भी दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तेहखंड में बने इंजीनियर्ड लैंडफिल साइट का उद्घाटन किया गया.

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली वासियों को विकास की बड़ी सौगात मिली है. राजधानी के पहले इंजीनियर्ड लैंडफिल साइट का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को उद्घाटन किया. यह लैंडफिल साइड 15 एकड़ जगह पर बना है, जिसको बनाने में 42.3 करोड़ रुपए की लागत आई है. इसका निर्माण दिल्ली नगर निगम द्वारा कराया गया है. इसमें वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से निकले हुए राख को डाला जाएगा.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के तेहखंड इलाके में दिल्ली का पहला इंजीनियर्ड लैंडफिल साइट बनाया गया है. इस लैंडफिल साइट को आधुनिक तरीके से बनाया गया है, जिसमें तेहखंड में ही स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से निकलने वाले राख को डाला जाएगा. इस इंजीनियर लैंडफिल साइट को जमीन के अंदर खोद कर बनाया गया है और फिर जमीन दूषित ना हो उसके लिए इसके पांच लेयर बनाए गए हैं. यह करीब 5 से 6 सालों में भरेगा. इस अत्याधुनिक संयंत्र के चालू हो जाने से कूड़े के वैज्ञानिक निपटान में काफ़ी सहायता मिलेगी.

बता दें, तेहखंड परियोजना को 2018 में तत्कालीन साउथ एमसीडी द्वारा मंजूरी दी गई थी, और इसका निर्माण कार्य सितंबर 2021 में सौंपा गया था. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कभी भी किसी भी समय हो सकती है. उससे पहले केंद्र सरकार के द्वारा लगातार देशभर में विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को भी दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तेहखंड में बने इंजीनियर्ड लैंडफिल साइट का उद्घाटन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.