ETV Bharat / state

Delhi: दिवाली पर पटाखे फोड़े तो खैर नहीं, 377 टीमें कर रहीं निगरानी, अब तक 19 हजार किलो पटाखे जब्त - DELHI FIRE CRACKER BAN

-दिल्ली में प्रदूषण के कारण पटाखों पर प्रतिबंध -दिल्ली पुलिस की 300 टीमें कर रही निगरानी

दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लागू करवाने के लिए 377 टीमें गठित
दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लागू करवाने के लिए 377 टीमें गठित (22789616)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2024, 7:13 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 6:41 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कराने के लिए मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में संबंधित विभागों के साथ बैठक की. बैठक में अफसरों से विस्तृत जानकारी ली गई. साथ ही पटाखों पर प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए. दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कराने के लिए 377 टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें पूरे दिल्ली में लगातार निगरानी कर रही है.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की 300 टीमें लगातार निगरानी कर रही है. अब तक 19,005 किलोग्राम पटाखे जब्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि जन जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली पुलिस को आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, और धार्मिक समितियों से बैठक करने का निर्देश दिया गया है.

दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू करवाने के लिए 377 टीमों का किया गया गठन, अभी तक 19 टन पटाखे जब्त
दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू करवाने के लिए 377 टीमों का किया गया गठन, अभी तक 19 टन पटाखे जब्त (etv bharat)

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिवाली पर पटाखों से होने वाला प्रदूषण दिल्ली की हवा को अत्यधिक प्रदूषित कर देता है, और यह प्रदूषण बच्चों और बुजुर्गों के लिए अत्यंत घातक होता है. इसी कारण पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री (ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिलीवरी सहित) तथा पटाखों को जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. इस प्रतिबंध को लागू करवाने के लिए 377 टीमों का गठन किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस की 300 टीमें और राजस्व विभाग की 77 टीमें शामिल हैं.

गोपाल राय ने कहा कि ठंड के मौसम में दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने 21 प्वाइंट का विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की है, जिस पर सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर में छोड़े गए पटाखों का दुष्प्रभाव दिल्ली की हवा पर पड़ता है, और दिवाली के अगले दिन आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

79 केस और 19005 किलोग्राम पटाखे जब्त: पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करवाने के लिए दिल्ली पुलिस की टीमें बनाई गई हैं, जो पटाखों के पूर्ण प्रतिबंध को दिल्ली में लागू करने के लिए काम कर रही हैं. अब तक पटाखों की बिक्री/भंडारण से संबंधित 79 केस दर्ज किए गए हैं और वहां से लगभग 19,005 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं. जो लोग पटाखों के पूर्ण प्रतिबंध का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध के बारे में जन जागरूकता फैलाने के लिए "दीए जलाओ, पटाखे नहीं" कार्यक्रम शुरू किया है, और लोगों को जागरूक करने का यह अभियान दीपावली तक चलेगा. जन जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली पुलिस को आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, और धार्मिक समितियों से बैठक करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: AAP सरकार दिवाली पर लाई 'दीये जलाओ, पटाखे नहीं' अभियान
  2. Delhi: NGT ने वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त और ट्रैफिक कमिश्नर को भेजा नोटिस

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कराने के लिए मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में संबंधित विभागों के साथ बैठक की. बैठक में अफसरों से विस्तृत जानकारी ली गई. साथ ही पटाखों पर प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए. दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कराने के लिए 377 टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें पूरे दिल्ली में लगातार निगरानी कर रही है.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की 300 टीमें लगातार निगरानी कर रही है. अब तक 19,005 किलोग्राम पटाखे जब्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि जन जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली पुलिस को आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, और धार्मिक समितियों से बैठक करने का निर्देश दिया गया है.

दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू करवाने के लिए 377 टीमों का किया गया गठन, अभी तक 19 टन पटाखे जब्त
दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू करवाने के लिए 377 टीमों का किया गया गठन, अभी तक 19 टन पटाखे जब्त (etv bharat)

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिवाली पर पटाखों से होने वाला प्रदूषण दिल्ली की हवा को अत्यधिक प्रदूषित कर देता है, और यह प्रदूषण बच्चों और बुजुर्गों के लिए अत्यंत घातक होता है. इसी कारण पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री (ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिलीवरी सहित) तथा पटाखों को जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. इस प्रतिबंध को लागू करवाने के लिए 377 टीमों का गठन किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस की 300 टीमें और राजस्व विभाग की 77 टीमें शामिल हैं.

गोपाल राय ने कहा कि ठंड के मौसम में दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने 21 प्वाइंट का विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की है, जिस पर सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर में छोड़े गए पटाखों का दुष्प्रभाव दिल्ली की हवा पर पड़ता है, और दिवाली के अगले दिन आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

79 केस और 19005 किलोग्राम पटाखे जब्त: पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करवाने के लिए दिल्ली पुलिस की टीमें बनाई गई हैं, जो पटाखों के पूर्ण प्रतिबंध को दिल्ली में लागू करने के लिए काम कर रही हैं. अब तक पटाखों की बिक्री/भंडारण से संबंधित 79 केस दर्ज किए गए हैं और वहां से लगभग 19,005 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं. जो लोग पटाखों के पूर्ण प्रतिबंध का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध के बारे में जन जागरूकता फैलाने के लिए "दीए जलाओ, पटाखे नहीं" कार्यक्रम शुरू किया है, और लोगों को जागरूक करने का यह अभियान दीपावली तक चलेगा. जन जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली पुलिस को आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, और धार्मिक समितियों से बैठक करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: AAP सरकार दिवाली पर लाई 'दीये जलाओ, पटाखे नहीं' अभियान
  2. Delhi: NGT ने वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त और ट्रैफिक कमिश्नर को भेजा नोटिस
Last Updated : Oct 30, 2024, 6:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.