ETV Bharat / state

दिल्ली आबकारी घोटाला: मनीष सिसोदिया और के. कविता राऊज एवेन्यू कोर्ट में वर्चुअली हुए पेश - Delhi Excise Scam

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 3:33 PM IST

Delhi Excise Scam: मनीष सिसोदिया और के. कविता राऊज एवेन्यू कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए. इस दौरान कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वो एक से दो दिन में आरोपितों को मांगे गए दस्तावेजों की प्रति उपलब्ध कराएं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को दिल्ली आबकारी घोटाला से जुड़े सीबीआई मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वो एक से दो दिन में आरोपियों को मांगे गए दस्तावेजों की प्रति उपलब्ध कराएं. कोर्ट ने आरोपियों के वकीलों को इस बात की छूट दी कि वे अगर कोर्ट के रिकॉर्ड में दस्तावेज साफ दिख रहे हों तो वे दस्तावेजों की प्रति की फोटो खींच सकते हैं. मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी.

इस मामले में मनीष सिसोदिया और के कविता को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुका है. के. कविता को सुप्रीम कोर्ट ने 27 अगस्त को नियमित जमानत दी थी. जबकि, सिसोदिया को 21 अगस्त को जमानत मिली थी. सीबीआई ने 29 जुलाई को इस मामले में केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 22 जुलाई को के कविता के खिलाफ सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. कविता को सीबीआई ने इस मामले में 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने 7 जून को के कविता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. बता दें, कोर्ट ने ईडी की ओर से के कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर 29 मई को संज्ञान लिया था.

यह भी पढ़ें- साढ़े 5 माह बाद तिहाड़ से निकलकर भावुक हुईं के कविता, जानें शराब घोटाले में कैसे आया उनका नाम

इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाले लोगों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता शामिल हैं. संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है. ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था.

ईडी केस में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट अंतरिम जमानत दे चुका है. ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें- के. कविता के करीबी अरुण पिल्लै की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

नई दिल्ली: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को दिल्ली आबकारी घोटाला से जुड़े सीबीआई मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वो एक से दो दिन में आरोपियों को मांगे गए दस्तावेजों की प्रति उपलब्ध कराएं. कोर्ट ने आरोपियों के वकीलों को इस बात की छूट दी कि वे अगर कोर्ट के रिकॉर्ड में दस्तावेज साफ दिख रहे हों तो वे दस्तावेजों की प्रति की फोटो खींच सकते हैं. मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी.

इस मामले में मनीष सिसोदिया और के कविता को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुका है. के. कविता को सुप्रीम कोर्ट ने 27 अगस्त को नियमित जमानत दी थी. जबकि, सिसोदिया को 21 अगस्त को जमानत मिली थी. सीबीआई ने 29 जुलाई को इस मामले में केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 22 जुलाई को के कविता के खिलाफ सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. कविता को सीबीआई ने इस मामले में 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने 7 जून को के कविता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. बता दें, कोर्ट ने ईडी की ओर से के कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर 29 मई को संज्ञान लिया था.

यह भी पढ़ें- साढ़े 5 माह बाद तिहाड़ से निकलकर भावुक हुईं के कविता, जानें शराब घोटाले में कैसे आया उनका नाम

इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाले लोगों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता शामिल हैं. संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है. ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था.

ईडी केस में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट अंतरिम जमानत दे चुका है. ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें- के. कविता के करीबी अरुण पिल्लै की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.