नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पिछले एक दशक से आम आदमी पार्टी सत्ता में काबिज है. 70 विधानसभा में से दिल्ली में 61 विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में इसका फायदा इंडिया गठबंधन को नहीं मिला. 44 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की हार हुई है और BJP के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों में ये बात सामने आई है कि 70 विधानसभा क्षेत्रों में से मात्र 18 विधानसभा क्षेत्रों में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बीजेपी के उम्मीदवारों से आगे रहे.
ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में मंत्री हैं, यहां से सोमनाथ भारती पीछे रहे. सिर्फ तीन विधानसभा क्षेत्रों में ही सोमनाथ भारती को बीजेपी से बढ़त मिली. नई दिल्ली विधानसभा से सीएम अरविंद केजरीवाल विधायक है. इस सीट पर बांसुरी स्वराज करीब 3000 वोटों से पीछे रहीं.
चांदनी चौक में सिर्फ तीन विधानसभा में इंडिया गठबंधन बीजेपी से आगे रहा
चांदनी चौक लोकसभा सीट के अंतर्गत सभी 10 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल सिर्फ तीन विधानसभा क्षेत्रों में ही ही बीजेपी के उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल से आगे रहे. चांदनी चौक से 15378, मटिया महल से 47613 और बल्लीमारान से 28894 वोटों से जेपी अग्रवाल बीजेपी उम्मीदवार से आगे रहे हैं.
उत्तर पश्चिमी सीट पर 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे रही
उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नौ सीटों पर आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. सिर्फ रोहिणी विधानसभा सीट पर बीजेपी के विधायक हैं. बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया नौ विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के उम्मीदवार उदित राज से आगे रहे. सिर्फ सुल्तानपुर माजरा में करीब 9,000 वोटों से योगेंद्र चंदोलिया पीछे रहे. बीजेपी को रिठाला, बवाना और किराड़ी में एक लाख से अधिक वोट मिले.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 148 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, जानें जमानत बचाने का तरीका
ये भी पढ़ें-दिल्ली में AAP और कांग्रेस मिलकर नहीं छू सकी BJP का वोट शेयर, जानिए, किसे मिला कितना मत