नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली सीट पर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन की तरफ से चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. हरी नगर विधानसभा इलाके में आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय की संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
गोपाल राय ने कहा की इस बार महाबल मिश्र को जिताने के कई कारण हैं. लोगों का कहना है कि 10 साल हमने भाजपा के सांसद को मौका दिया लेकिन उन्होंने काम नहीं किया. उल्टा उनको अपना प्रत्याशी बदलना पड़ा. हर बार कांग्रेस और आप का वोट बंट जाता था लेकिन इस बार गठबंधन हुआ है. सारे वोट इकट्ठे पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें : मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार, उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता किसका देगी साथ?
लोगों का डर है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इतना काम किया फिर भी उन्हें जेल भेज दिया. वहीं प्रत्याशी महाबल मिश्रा के साथ साथ लोगों का कहना है कि दस साल बीजेपी के सांसद उनके पास आए ही नहीं. ऊपर से केंद्र सरकार के सारे खोखले वादे, इसलिए इस बार बदलाव निश्चित है.
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आम आदमी पार्टी की जो भी जनसभाएं हो रही हैं उसमें कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. जिसके जरिए गठबंधन की ताकत दिखाने की कोशिश की जा रही है. क्योंकि पिछले दिनों राजनीतिक तौर पर जिस तरह से उथल-पुथल हुआ उसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन की ताकत और एकजुटता दर्शाने के प्रयास किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : कन्हैया के रोड शो के बहाने INDIA गठबंधन के 'शक्ति प्रदर्शन' की तैयारी, राहुल गांधी होंगे शामिल!