आशा किरण शेल्टर होम मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में उपराज्यपाल की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे. इस पर उपराज्यपाल कार्यालय ने स्पष्टीकरण जारी किया है. उपराज्यपाल कार्यालय ने जवाब में कहा है कि दिल्ली सरकार के मंत्री रहे राजकुमार आनंद के इस्तीफा देने के बाद से समाज कल्याण विभाग में कोई मंत्री नहीं है. दिल्ली शराब घोटाले में ईडी की गिरफ्तारी से अंतरिम जमानत पर बाहर रहते हुए भी सीएम अरविंद केजरीवाल को राजकुमार आनंद का इस्तीफा स्वीकार करने और इसे एलजी को भेजने का समय मिल गया था. लेकिन उन्होंने एक संवेदनशील विभाग में एक नए मंत्री को नियुक्त करना उचित नहीं समझा, जिसमें किसी भी अन्य विभाग की तुलना में राजनीतिक निगरानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है. सौरभ भारद्वाज द्वारा जवाबदेही की बात करना शर्मनाक दुस्साहस है. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया था कि एलजी ने भ्रष्ट अधिकारी को शेल्टर होम प्रशासक नियुक्त किया.
यह भी पढ़ें- आशा किरण शेल्टर होम मामला: AAP ने LG और केंद्र सरकार पर भ्रष्ट अफसर की नियुक्ति का लगया आरोप