चरखी दादरी: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को हरियाणा के चरखी दादरी में रोड शो किया और मतदाताओं से 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने का आग्रह किया. वो दादरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे AAP उम्मीदवार धनराज सिंह कुंडू के पक्ष में प्रचार कर रही थीं. 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए ये उनका पहला रोड शो था.
अब हरियाणा में भी आएगी @ArvindKejriwal जी की क्रांति; दादरी से " आप" प्रत्याशी धनराज कुंडू जी के समर्थन में मेगा रोड शो। live https://t.co/ZRUFr6WDTx
— Atishi (@AtishiAAP) September 30, 2024
चरखी दादरी में आतिशी रोड शो: एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मतदाताओं से मुफ्त बिजली, अच्छे सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए AAP को वोट देने को कहा. दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा, "देश में केवल एक ही व्यक्ति है जो चौबीसों घंटे बिजली, अच्छे स्कूल और सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज सुनिश्चित कर सकता है. उसका नाम अरविंद केजरीवाल है".
दिल्ली सीएम की आम आदमी के समर्थन में मतदान की अपील: केजरीवाल को "हरियाणा का लाल" कहते हुए उन्होंने कहा कि अगर वो दिल्ली में चौबीसों घंटे और मुफ्त बिजली, अच्छे सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पताल सुनिश्चित कर सकते हैं, तो वह हरियाणा में भी ऐसा कर सकते हैं.
अब हरियाणा में भी @ArvindKejriwal जी की क्रांति आएगी। इस बार हरियाणा की जनता अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए, शानदार अस्पताल के लिए, 24x7 बिजली के लिए @AamAadmiParty को वोट देंगे।
— Atishi (@AtishiAAP) September 30, 2024
आज चरखा दादरी के रोड शो में लोगों के उत्साह और उमंग ने इस बात पर मोहर लगा दी कि इस बार वहाँ की… pic.twitter.com/ki9nL7fwW5
आप पार्टी के किंगमेकर बनने का दावा: उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा, "अगर आपको अच्छे स्कूल, अच्छा इलाज, अच्छी सड़कें, चौबीसों घंटे बिजली और बुजुर्गों के लिए 'तीर्थ यात्रा' चाहिए, तो कौन सा बटन दबाना है?" उन्होंने लोगों से 5 अक्टूबर को 'झाड़ू' का बटन दबाने को कहा, जो आप का चुनाव चिन्ह है. आतिशी ने दावा किया कि आप के समर्थन के बिना हरियाणा में कोई सरकार नहीं बनेगी. आप हरियाणा विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ रही है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.