ETV Bharat / state

दिल्ली के इस इलाके में बना शानदार वर्ल्ड क्लास स्कूल, सीएम आतिशी ने किया उद्घाटन

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली की घनी आबादी के बीच ये स्कूल 7000 बच्चों के लिए बनेगा एजुकेशन का हब बोलीं सीएम आतिशी

सुंदर नगरी में तैयार हुआ सरकारी स्कूल, सीएम आतिशी ने किया उद्धाटन
सुंदर नगरी में तैयार हुआ सरकारी स्कूल, सीएम आतिशी ने किया उद्धाटन (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2024, 8:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में हर बच्चे को शिक्षा देने के क्रम में दिल्ली सरकार ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में एक नया सरकारी स्कूल तैयार करवाया है. गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उद्धाटन कर इस स्कूल को बच्चों को समर्पित किया. इस मौके पर सीएम आतिशी ने कहा कि सुंदर नगरी और नंद नगरी के इलाके दिल्ली की सबसे घनी आबादी वाले इलाके हैं. इस घनी आबादी वाले इलाकों में पैर रखने तक की जगह नहीं है. लेकिन, ऐसी जगह पर इतने शानदार वर्ल्ड क्लास स्कूल को देखकर विश्वास नहीं होता कि ये सुंदर नगरी-नंद नगरी इलाके के बीचो-बीच है.

आप सरकार के आने से पहले स्कूलों की हालत थी खराब: आतिशी ने कहा कि इस स्कूल का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत खुशी है, क्योंकि 2015 में जब हमारी सरकार बनी और हम इस इलाके के स्कूलों में निरीक्षण के लिए जाते थे तो यहां हर क्लासरूम में 100-150 बच्चे फर्श पर बैठा करते थे. उन्होंने कहा जब एक क्लास में 150 बच्चे होंगे तब उनको अच्छी पढ़ाई नहीं मिल सकती है. सीएम ने कहा कि आज सुंदर नगरी एफ़-1, एफ़-2 ब्लॉक में शानदार स्कूल का उद्घाटन हो रहा है. मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि इस इलाके के बड़े से बड़े प्राइवेट स्कूलों में भी इतनी शानदार बिल्डिंग, इतनी सारी सुविधाएं नहीं होगी.

बता दें कि स्कूल की ज़मीन दिल्ली सरकार के प्रयासों की बदौलत भूमाफ़ियाओं के चंगुल से छुटवाई गई थी. जनवरी 2023 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी नींव रखी थी. जिसके बाद अब यहाँ 4 मंज़िला शानदार स्कूल तैयार है. इस नए स्कूल से मंडोली, सबोली, सुंदर नगरी, बैंक कॉलोनी, हर्ष विहार, नंद नगरी इलाक़ों के स्कूलों पर स्टूडेंट्स का दबाव कम होगा. सीएम आतिशी ने कहा कि जिस ज़मीन पर आज ये स्कूल बना है. इसे 2003 में डीडीए द्वारा शिक्षा विभाग को स्कूल बनाने के लिए दिया गया था. लेकिन, इस जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा हो गया था. फिर दिल्ली सरकार ने भूमाफियाओं से लड़कर इस ज़मीन से कब्जा खाली करवाया. और यहाँ पर स्कूल बनाने का काम शुरू करवाया गया.

दिल्ली में गरीब बच्चों को भी शिक्षा का दिया जा रहा है बराबर का अवसरः आतिशी ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि हमारे देश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 50% बच्चे ही पढ़ाई पूरी कर पाते हैं. यदि पढ़ाई पूरी कर ले तो उन्हें छोटी मोटी नौकरी करनी पड़ती, कोई मैकेनिक का काम करता है तो कोई किराना की दुकान में काम करता. उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता लेकिन वो काम करना किसी की मजबूरी नहीं होनी चाहिए. हर बच्चे को चाहे वो अमीर परिवार से आता हो या ग़रीब परिवार से आता हो, उसे पढ़ाई का बराबरी का मौक़ा मिलना चाहिए. आगे बढ़ने का मौक़ा मिलना चाहिए.

  • ये होंगी स्कूल में सुविधाएं
  1. यह सर्वोदय स्कूल 2 शिफ्ट में चलेगा. स्कूल की बिल्डिंग में 131 कमरें है.
  2. 7 लैब्स, लाइब्रेरी, 2 बड़े मल्टी परपज हाल और कॉन्फ्रेंस रूम हैं.
  3. इस स्कूल में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम की पढ़ाई होगी.
  4. नया स्मार्ट स्कूल क्लासरूम्स, एक्टिविटी रूम और लिफ्ट सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.
  5. स्कूल बिल्डिंग में 7000 से ज्यादा बच्चे पढ़ेंगे और इसका फायदा सुंदर नगरी और नंद नगरी में रहने वाले बच्चों को होगा.
  6. पेरेंट्स को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए दूर नहीं भेजना होगा.
  7. आसपास के स्कूलों में जहां ज्यादा बच्चे है, उन बच्चों को यहां शिफ्ट किया जाएगा.
  8. भूमाफ़ियाओं के चंगुल से छुटवाई गई थी जमीन.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: दिल्ली में हर बच्चे को शिक्षा देने के क्रम में दिल्ली सरकार ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में एक नया सरकारी स्कूल तैयार करवाया है. गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उद्धाटन कर इस स्कूल को बच्चों को समर्पित किया. इस मौके पर सीएम आतिशी ने कहा कि सुंदर नगरी और नंद नगरी के इलाके दिल्ली की सबसे घनी आबादी वाले इलाके हैं. इस घनी आबादी वाले इलाकों में पैर रखने तक की जगह नहीं है. लेकिन, ऐसी जगह पर इतने शानदार वर्ल्ड क्लास स्कूल को देखकर विश्वास नहीं होता कि ये सुंदर नगरी-नंद नगरी इलाके के बीचो-बीच है.

आप सरकार के आने से पहले स्कूलों की हालत थी खराब: आतिशी ने कहा कि इस स्कूल का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत खुशी है, क्योंकि 2015 में जब हमारी सरकार बनी और हम इस इलाके के स्कूलों में निरीक्षण के लिए जाते थे तो यहां हर क्लासरूम में 100-150 बच्चे फर्श पर बैठा करते थे. उन्होंने कहा जब एक क्लास में 150 बच्चे होंगे तब उनको अच्छी पढ़ाई नहीं मिल सकती है. सीएम ने कहा कि आज सुंदर नगरी एफ़-1, एफ़-2 ब्लॉक में शानदार स्कूल का उद्घाटन हो रहा है. मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि इस इलाके के बड़े से बड़े प्राइवेट स्कूलों में भी इतनी शानदार बिल्डिंग, इतनी सारी सुविधाएं नहीं होगी.

बता दें कि स्कूल की ज़मीन दिल्ली सरकार के प्रयासों की बदौलत भूमाफ़ियाओं के चंगुल से छुटवाई गई थी. जनवरी 2023 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी नींव रखी थी. जिसके बाद अब यहाँ 4 मंज़िला शानदार स्कूल तैयार है. इस नए स्कूल से मंडोली, सबोली, सुंदर नगरी, बैंक कॉलोनी, हर्ष विहार, नंद नगरी इलाक़ों के स्कूलों पर स्टूडेंट्स का दबाव कम होगा. सीएम आतिशी ने कहा कि जिस ज़मीन पर आज ये स्कूल बना है. इसे 2003 में डीडीए द्वारा शिक्षा विभाग को स्कूल बनाने के लिए दिया गया था. लेकिन, इस जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा हो गया था. फिर दिल्ली सरकार ने भूमाफियाओं से लड़कर इस ज़मीन से कब्जा खाली करवाया. और यहाँ पर स्कूल बनाने का काम शुरू करवाया गया.

दिल्ली में गरीब बच्चों को भी शिक्षा का दिया जा रहा है बराबर का अवसरः आतिशी ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि हमारे देश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 50% बच्चे ही पढ़ाई पूरी कर पाते हैं. यदि पढ़ाई पूरी कर ले तो उन्हें छोटी मोटी नौकरी करनी पड़ती, कोई मैकेनिक का काम करता है तो कोई किराना की दुकान में काम करता. उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता लेकिन वो काम करना किसी की मजबूरी नहीं होनी चाहिए. हर बच्चे को चाहे वो अमीर परिवार से आता हो या ग़रीब परिवार से आता हो, उसे पढ़ाई का बराबरी का मौक़ा मिलना चाहिए. आगे बढ़ने का मौक़ा मिलना चाहिए.

  • ये होंगी स्कूल में सुविधाएं
  1. यह सर्वोदय स्कूल 2 शिफ्ट में चलेगा. स्कूल की बिल्डिंग में 131 कमरें है.
  2. 7 लैब्स, लाइब्रेरी, 2 बड़े मल्टी परपज हाल और कॉन्फ्रेंस रूम हैं.
  3. इस स्कूल में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम की पढ़ाई होगी.
  4. नया स्मार्ट स्कूल क्लासरूम्स, एक्टिविटी रूम और लिफ्ट सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.
  5. स्कूल बिल्डिंग में 7000 से ज्यादा बच्चे पढ़ेंगे और इसका फायदा सुंदर नगरी और नंद नगरी में रहने वाले बच्चों को होगा.
  6. पेरेंट्स को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए दूर नहीं भेजना होगा.
  7. आसपास के स्कूलों में जहां ज्यादा बच्चे है, उन बच्चों को यहां शिफ्ट किया जाएगा.
  8. भूमाफ़ियाओं के चंगुल से छुटवाई गई थी जमीन.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.