ETV Bharat / state

दिल्ली के बॉर्डर सील!, सिंधु, गाजीपुर, टिकरी और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर आज कैसे रहे हालात

Delhi Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सिंधु, गाजीपुर, टिकरी और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 13, 2024, 10:57 PM IST

दिल्ली के बॉर्डर सील!
दिल्ली के बॉर्डर सील!
दिल्ली के बॉर्डर सील!

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों के दिल्ली कूच करने की खबरों के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. यही वजह है कि मंगलवार सुबह दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम देखा गया. गाजीपुर बॉर्डर पर सर्विस लेन पूरी तरह से बैरिकेटिंग कर बंद की गई है. सर्विस लेन पर कई लेयर की बैरिकेडिंग लगी हुई है. NH9 पर गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्ते पर दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा है. चेकिंग के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है. जिसके चलते ऑफिस हॉर्स में भयंकर जाम देखने को मिला.

हालांकि, गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का कोई खास आगमन होता नहीं दिखाई दिया. दोपहर 3:00 बजे के आसपास महज तीन किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. किसानों के पहुंचते ही भारी संख्या में पुलिस बल किसानों के आसपास दिखाई दिया. करीब 15 मिनट किसान बॉर्डर पर रहे. जिसके बाद तीनों किसानों को पुलिस हिरासत में लेकर कौशांबी थाने लेकर चली गई.

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने साफ कर दिया है कि संगठन की ओर से अभी किसी प्रकार की कॉल किसानों को गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने की नहीं दी गई है. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के नेता प्रवीण मलिक का कहना है कि संगठन की ओर से जैसे ही निर्देश प्राप्त होंगे किसान उसका पालन करेगा. गाजीपुर बॉर्डर पर अभी भी दिल्ली की तरफ दिल्ली पुलिस और आरएएफ तैनात है. वहीं, UP की तरफ यूपी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं.

हालांकि कब तक बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम जारी रहेंगे यह अभी के पाना मुश्किल है. फिलहाल ऑफिस आवर्स के दौरान गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले हजारों लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है.

सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: सिंघु बॉर्डर पर भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. सिंघु बॉर्डर फ्लाईओवर के नीचे छह लेयर की बैरिकेडिंग की गई. जिससे पैदल आने जाने का रास्ता भी बंद हो गया. हालांकि सिंधु बॉर्डर पर ट्रैफिक पूरे तरीके से नहीं रोका गया जिसके चलते लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. एनएच 44 पर आने जाने के दो-दो लेन ट्रैफिक के लिए खुली रही. बीते 24 घटे से सिंघू बॉर्डर पर पुलिस तैनात है. फिलहाल सिंघु बॉर्डर पर शांति है.

टिकरी बॉर्डर पर भी पुलिस का पहरा: टिकरी बॉर्डर पर भी दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए. टिकरी बॉर्डर पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. हालांकि बॉर्डर पर की गई बैरिकेडिंग के चलते ट्रैफिक के रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है लेकिन ट्रैफिक चल रहा है. यहां पर भी पुलिस का सख्त पहरा है.

कालिंदी कुंज बॉर्डर का हाल: कालिंदी कुंज बॉर्डर पर दिल्ली और नोएडा की तरफ शाम के समय भीषण जाम दिखाई दिया. हालांकि यहां भारी पुलिस फोर्स की तनाती दिल्ली और यूपी दोनों तरफ दिखाई दी. हालांकि कालिंदी कुंद बॉर्डर पर भी किसान नहीं पहुंचे हैं.

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह के मुताबिक, किसान अपनी मांगों को लेकर के लगातार पिछले तीन वर्षों से आंदोलन कर रहा है. यह कोई नया आंदोलन नहीं है. आज कई किसान संगठन दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा का 16 तारीख को भारत बंद का आवाहन है. एसकेएम में शामिल और उसके सहयोगी किसान संगठन शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद में शामिल होंगे.

अनुज सिंह के मुताबिक कई किसान संगठनों ने आज दिल्ली की तरफ कूच किया है. दिल्ली कूच करने का फैसला किसान संगठनों का अपना फैसला है. लेकिन उनके और हमारे मुद्दे एक हैं. वह भी एमएसपी पर कानून चाहते हैं और हम भी लंबे समय से एमएसपी पर गारंटी कानून की मांग कर रहे हैं. किसान संगठनों के रास्ते भले ही अलग हो सकते हैं लेकिन मुद्दे एक हैं. जो किसान संगठन दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं पूरा देश का किसान उनके साथ खड़ा है. 16 तारीख को भारत बंद के बाद संयुक्त किसान मोर्चे के सभी किसान संगठन बैठक करेंगे और आगामी रणनीति को लेकर एक बड़ा फैसला लेंगे.

दिल्ली के बॉर्डर सील!

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों के दिल्ली कूच करने की खबरों के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. यही वजह है कि मंगलवार सुबह दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम देखा गया. गाजीपुर बॉर्डर पर सर्विस लेन पूरी तरह से बैरिकेटिंग कर बंद की गई है. सर्विस लेन पर कई लेयर की बैरिकेडिंग लगी हुई है. NH9 पर गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्ते पर दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा है. चेकिंग के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है. जिसके चलते ऑफिस हॉर्स में भयंकर जाम देखने को मिला.

हालांकि, गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का कोई खास आगमन होता नहीं दिखाई दिया. दोपहर 3:00 बजे के आसपास महज तीन किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. किसानों के पहुंचते ही भारी संख्या में पुलिस बल किसानों के आसपास दिखाई दिया. करीब 15 मिनट किसान बॉर्डर पर रहे. जिसके बाद तीनों किसानों को पुलिस हिरासत में लेकर कौशांबी थाने लेकर चली गई.

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने साफ कर दिया है कि संगठन की ओर से अभी किसी प्रकार की कॉल किसानों को गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने की नहीं दी गई है. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के नेता प्रवीण मलिक का कहना है कि संगठन की ओर से जैसे ही निर्देश प्राप्त होंगे किसान उसका पालन करेगा. गाजीपुर बॉर्डर पर अभी भी दिल्ली की तरफ दिल्ली पुलिस और आरएएफ तैनात है. वहीं, UP की तरफ यूपी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं.

हालांकि कब तक बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम जारी रहेंगे यह अभी के पाना मुश्किल है. फिलहाल ऑफिस आवर्स के दौरान गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले हजारों लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है.

सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: सिंघु बॉर्डर पर भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. सिंघु बॉर्डर फ्लाईओवर के नीचे छह लेयर की बैरिकेडिंग की गई. जिससे पैदल आने जाने का रास्ता भी बंद हो गया. हालांकि सिंधु बॉर्डर पर ट्रैफिक पूरे तरीके से नहीं रोका गया जिसके चलते लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. एनएच 44 पर आने जाने के दो-दो लेन ट्रैफिक के लिए खुली रही. बीते 24 घटे से सिंघू बॉर्डर पर पुलिस तैनात है. फिलहाल सिंघु बॉर्डर पर शांति है.

टिकरी बॉर्डर पर भी पुलिस का पहरा: टिकरी बॉर्डर पर भी दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए. टिकरी बॉर्डर पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. हालांकि बॉर्डर पर की गई बैरिकेडिंग के चलते ट्रैफिक के रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है लेकिन ट्रैफिक चल रहा है. यहां पर भी पुलिस का सख्त पहरा है.

कालिंदी कुंज बॉर्डर का हाल: कालिंदी कुंज बॉर्डर पर दिल्ली और नोएडा की तरफ शाम के समय भीषण जाम दिखाई दिया. हालांकि यहां भारी पुलिस फोर्स की तनाती दिल्ली और यूपी दोनों तरफ दिखाई दी. हालांकि कालिंदी कुंद बॉर्डर पर भी किसान नहीं पहुंचे हैं.

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह के मुताबिक, किसान अपनी मांगों को लेकर के लगातार पिछले तीन वर्षों से आंदोलन कर रहा है. यह कोई नया आंदोलन नहीं है. आज कई किसान संगठन दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा का 16 तारीख को भारत बंद का आवाहन है. एसकेएम में शामिल और उसके सहयोगी किसान संगठन शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद में शामिल होंगे.

अनुज सिंह के मुताबिक कई किसान संगठनों ने आज दिल्ली की तरफ कूच किया है. दिल्ली कूच करने का फैसला किसान संगठनों का अपना फैसला है. लेकिन उनके और हमारे मुद्दे एक हैं. वह भी एमएसपी पर कानून चाहते हैं और हम भी लंबे समय से एमएसपी पर गारंटी कानून की मांग कर रहे हैं. किसान संगठनों के रास्ते भले ही अलग हो सकते हैं लेकिन मुद्दे एक हैं. जो किसान संगठन दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं पूरा देश का किसान उनके साथ खड़ा है. 16 तारीख को भारत बंद के बाद संयुक्त किसान मोर्चे के सभी किसान संगठन बैठक करेंगे और आगामी रणनीति को लेकर एक बड़ा फैसला लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.