ETV Bharat / state

MCD के 7 वार्डों में जीत के बाद भाजपा का मेयर पर हमला, कहा- आम आदमी पार्टी लोकतंत्र विरोधी - MCD Ward Polls

एमसीडी में वार्ड कमेटी चुनाव के बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी और मेयर शैली ओबेरॉय पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेयर शैली ओबेरॉय यह चुनाव नहीं करना चाहती थी. मेयर पूरी शक्ति अपने पास रखना चाहती थी. उन्होंने पीठासीन अधिकारी तक नियुक्त नहीं किया. डेढ़ साल की देरी से यह चुनाव हुआ, जिसकी वजह से दिल्ली के विकास कार्य रुके रहे.

delhi news
वार्ड कमेटी चुनाव में भाजपा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2024, 10:24 PM IST

वार्ड कमेटी चुनाव में भाजपा (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में बुधवार को हुए वार्ड कमेटी चुनाव में भाजपा ने 12 में से सात वार्डों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य पद पर जीत दर्ज की. आम आदमी पार्टी को पांच वार्डों में ही जीत पर संतुष्ट होना पड़ा. सिविक सेंटर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सांसद व केंद्रीय मंत्री समेत अन्य नेता नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय पर हमलावर दिखे. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की मेयर शैली ओबेरॉय यह चुनाव नहीं करना चाहती थी ऐसे में उन्होंने पीठासीन अधिकारी तक नियुक्त नहीं किया. डेढ़ साल की देरी से यह चुनाव हुआ जिसकी वजह से दिल्ली के विकास कार्य रुके रहे.

पूर्वी दिल्ली से सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आज के नतीजे से ज्यादा महत्वपूर्ण आम आदमी पार्टी का व्यवहार है. जिस तरीके से दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के आने के बाद से कोई काम नहीं किया. नगर निगम में आने के बावजूद भी दिल्ली कूड़ा-कूड़ा हुई है. दिल्ली जलभराव से जूझ रही है. आम आदमी पार्टी के लोग किसी कानून को न मानने वाले लोग हैं. वार्ड समिति का चुनाव डेढ़ साल पहले हो जाना चाहिए था. दिल्ली के लोगों को जो मूलभूत सुविधा नगर निगम को देनी थी वह नहीं दे पा रहे हैं. नगर निगम के अंदर कोई निर्णय लेने वाली सबसे पावरफुल कमेटी स्टैंडिंग कमेटी होती है.

उन्होंने कहा कि मंगलवार को नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय को चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करना था. उन्होंने घोषित नहीं किया. यह इनका अराजक व्यवहार है. बाद में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को अपनी पावर का इस्तेमाल करना पड़ा और पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया. आज भी सभी डीसी को पत्र लिख रही है कि यह चुनाव नल एंड वाइड है. फिर इन्होंने अपने पार्षदों को चुनाव के लिए क्यों भेजा. आज के चुनाव में 7 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी और पांच में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने भी कहा कि आज हार और जीत का विषय नहीं है. आज साबित हो गया कि आम आदमी पार्टी लोकतंत्र विरोधी है. नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करना था, लेकिन उन्होंने पीठासीन अधिकारी घोषित नहीं किया. स्टैंडिंग कमेटी की शक्तियों को अपने पास रखने के लिए आम आदमी पार्टी की मेयर शैली ओबेरॉय यह चुनाव नहीं करना चाहती थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में AAP और कांग्रेस का गठबंधन, फिर भी BJP ने दी पटखनी, एक नजर में सभी 12 जोन का रिजल्ट देखें

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर का हरियाणा बॉर्डर तक विस्तार

वार्ड कमेटी चुनाव में भाजपा (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में बुधवार को हुए वार्ड कमेटी चुनाव में भाजपा ने 12 में से सात वार्डों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य पद पर जीत दर्ज की. आम आदमी पार्टी को पांच वार्डों में ही जीत पर संतुष्ट होना पड़ा. सिविक सेंटर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सांसद व केंद्रीय मंत्री समेत अन्य नेता नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय पर हमलावर दिखे. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की मेयर शैली ओबेरॉय यह चुनाव नहीं करना चाहती थी ऐसे में उन्होंने पीठासीन अधिकारी तक नियुक्त नहीं किया. डेढ़ साल की देरी से यह चुनाव हुआ जिसकी वजह से दिल्ली के विकास कार्य रुके रहे.

पूर्वी दिल्ली से सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आज के नतीजे से ज्यादा महत्वपूर्ण आम आदमी पार्टी का व्यवहार है. जिस तरीके से दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के आने के बाद से कोई काम नहीं किया. नगर निगम में आने के बावजूद भी दिल्ली कूड़ा-कूड़ा हुई है. दिल्ली जलभराव से जूझ रही है. आम आदमी पार्टी के लोग किसी कानून को न मानने वाले लोग हैं. वार्ड समिति का चुनाव डेढ़ साल पहले हो जाना चाहिए था. दिल्ली के लोगों को जो मूलभूत सुविधा नगर निगम को देनी थी वह नहीं दे पा रहे हैं. नगर निगम के अंदर कोई निर्णय लेने वाली सबसे पावरफुल कमेटी स्टैंडिंग कमेटी होती है.

उन्होंने कहा कि मंगलवार को नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय को चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करना था. उन्होंने घोषित नहीं किया. यह इनका अराजक व्यवहार है. बाद में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को अपनी पावर का इस्तेमाल करना पड़ा और पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया. आज भी सभी डीसी को पत्र लिख रही है कि यह चुनाव नल एंड वाइड है. फिर इन्होंने अपने पार्षदों को चुनाव के लिए क्यों भेजा. आज के चुनाव में 7 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी और पांच में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने भी कहा कि आज हार और जीत का विषय नहीं है. आज साबित हो गया कि आम आदमी पार्टी लोकतंत्र विरोधी है. नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करना था, लेकिन उन्होंने पीठासीन अधिकारी घोषित नहीं किया. स्टैंडिंग कमेटी की शक्तियों को अपने पास रखने के लिए आम आदमी पार्टी की मेयर शैली ओबेरॉय यह चुनाव नहीं करना चाहती थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में AAP और कांग्रेस का गठबंधन, फिर भी BJP ने दी पटखनी, एक नजर में सभी 12 जोन का रिजल्ट देखें

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर का हरियाणा बॉर्डर तक विस्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.