नई दिल्ली: राजधानी में बीजेपी-आम आदमी पार्टी के बीच सियासी दंगल जारी है. दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच शुरू करने की सिफारिश की है, एलजी को मिली शिकायत में आरोप लगाया गया था कि राष्ट्रीय संयोजक के रूप में केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस से फंड लिया है.
जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आई है. बीजेपी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर मौजूद है और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रोटेस्ट को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद है भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है वॉटर कैनन भी लगाया गया है.
दिल्ली बीजेपी के द्वारा आज आम आदमी पार्टी के दफ्तर का घेराव किया जाना है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है दिल्ली पुलिस ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी दफ्तर से पहले रुकने के लिए तीन से चार लेयर में बैरिकेडिंग की है.
इसके अलावा महिला पुलिसकर्मी, अर्ध सैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती की गई है, दिल्ली बीजेपी आंध्र भवन के पास प्रोटेस्ट कर रही है, दिल्ली पुलिस की तरफ से कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन वैन भी लगाई गई है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए. ये लोग इतना हद तक नीचे गिर गए हैं कि अब आतंकवादी खालिस्तानियों से भी फंड लेना शुरू कर दिया है.
हम तो शुरू से कहते रहे हैं कि यह लोग भ्रष्टाचार तो करते ही है और साथ ही देश विरोधी गतिविधियों में भी शामिल है. इसकी जांच के लिए एलजी ने आदेश दे दिए हैं. हम इसका स्वागत करते हैं. प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले तो दिल्ली की सरकार ने भ्रष्टाचार किया शराब घोटाला किया, जल बोर्ड घोटाला किया. इतना ही नहीं अब इन्होंने प्रतिबंधित संगठन से फंड भी लिया. इसलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- '100 करोड़ कैसे बन गए 1100 करोड़ रुपये? केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई के दौरान SC ने ED से पूछा