ETV Bharat / state

'भ्रष्टाचार की जनक बन गई है AAP पार्टी...', अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर भाजपा का बयान - BJP attacked Amanatullah Khan

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2024, 1:33 PM IST

BJP attacked Amanatullah Khan: भाजपा ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद तंज कसा है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगर चोरी की है तो जवाब देना पड़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ईडी की रेड पड़ी है. करीब 6 घंटे चले इस रेड के बाद ईडी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा पर गंभीर आरोप लगा रही है.

आप के नेताओं का कहना है कि ED का बस यही काम रह गया है. इस मामले को लेकर भाजा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, अमानतुल्लाह खान पर जांच के विरोध में AAP नेताओं की हाय-तौबा कोई नई बात नहीं है.

'गुंडई के लिए भी चर्चा में रहते हैं अमानतुल्लाह खान'

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, वक़्फ़ बोर्ड जैसी संस्था में भ्रष्टाचार और चोरी करने वाले अमानतुल्लाह खान अपनी गुंडई के लिए भी चर्चा में रहते हैं और जब-जब ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ एजेंसियों ने एक्शन लिया है तब-तब आप नेताओं ने उनको बचाने के लिए छाती पीटी है. अगर आप ने चोरी की है तो आपको जवाब देना पड़ेगा क्योंकि इस देश में कानून का शासन है.

MCD स्कूल ख़ाली कराकर अवैध दुकानें बनवाई: विजेंद्र गुप्ता

वहीं, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और रोहिणी से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि, "आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान जिसने इमामों की 19 करोड़ रुपये की तनख़्वाह के पैसे मे भ्रष्टाचार किया. फ़तेह पुरी पर वक़्फ़ बोर्ड का MCD स्कूल ख़ाली करवाकर उसमें अवैध दुकानें बनाकर करोड़ों रूपये में बेच दी. ऐसे भ्रष्टाचारी,असामाजिक तत्व को आम आदमी पार्टी देश भक्त बता रही है. इस मामले से केजरीवाल की सोच और चरित्र भी सामने आ गया."

अमानतुल्लाह पर लगे आरोप

बता दें कि, ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध भर्ती कराई और फंड का गलत इस्तेमाल किया. वक्फ की संपत्तियों को किराए पर दिया. ED पहले भी 2 बार अमानतुल्लाह से पूछताछ कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- अमानतुल्लाह के चचेरे भाई ने कहा- ED की RAID में कुछ नहीं मिला, सौरभ भारद्वाज बोले- एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ईडी की रेड पड़ी है. करीब 6 घंटे चले इस रेड के बाद ईडी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा पर गंभीर आरोप लगा रही है.

आप के नेताओं का कहना है कि ED का बस यही काम रह गया है. इस मामले को लेकर भाजा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, अमानतुल्लाह खान पर जांच के विरोध में AAP नेताओं की हाय-तौबा कोई नई बात नहीं है.

'गुंडई के लिए भी चर्चा में रहते हैं अमानतुल्लाह खान'

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, वक़्फ़ बोर्ड जैसी संस्था में भ्रष्टाचार और चोरी करने वाले अमानतुल्लाह खान अपनी गुंडई के लिए भी चर्चा में रहते हैं और जब-जब ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ एजेंसियों ने एक्शन लिया है तब-तब आप नेताओं ने उनको बचाने के लिए छाती पीटी है. अगर आप ने चोरी की है तो आपको जवाब देना पड़ेगा क्योंकि इस देश में कानून का शासन है.

MCD स्कूल ख़ाली कराकर अवैध दुकानें बनवाई: विजेंद्र गुप्ता

वहीं, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और रोहिणी से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि, "आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान जिसने इमामों की 19 करोड़ रुपये की तनख़्वाह के पैसे मे भ्रष्टाचार किया. फ़तेह पुरी पर वक़्फ़ बोर्ड का MCD स्कूल ख़ाली करवाकर उसमें अवैध दुकानें बनाकर करोड़ों रूपये में बेच दी. ऐसे भ्रष्टाचारी,असामाजिक तत्व को आम आदमी पार्टी देश भक्त बता रही है. इस मामले से केजरीवाल की सोच और चरित्र भी सामने आ गया."

अमानतुल्लाह पर लगे आरोप

बता दें कि, ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध भर्ती कराई और फंड का गलत इस्तेमाल किया. वक्फ की संपत्तियों को किराए पर दिया. ED पहले भी 2 बार अमानतुल्लाह से पूछताछ कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- अमानतुल्लाह के चचेरे भाई ने कहा- ED की RAID में कुछ नहीं मिला, सौरभ भारद्वाज बोले- एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.