नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की रंगभेद टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली बीजेपी ने कांग्रेस मुख्यालय से पास विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में सांसद रमेश बिधूड़ी और महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा मिश्रा पांडे समेत अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि, इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा समेत कई लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा से ही पीएम मोदी को गाली देते हैं, लेकिन 140 करोड़ लोगों पर रंगभेदी टिप्पणी गलत है. इस बात के लिए कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा देश के खिलाफ बोलते रहे हैं, लेकिन अब ये लोगों को रंग के आधार पर बांटने लगे हैं. यह बयान भी उस समय आया है, जब देश में चुनाव चल रहे हैं. राहुल गांधी को शर्म करनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि यह टिप्पणी कोई मामूली टिप्पणी नहीं है, बल्कि यह हर हिंदुस्तानी को गाली देने जैसा है. हमने बचपन से एक ही चीज सीखी है कि हम सभी ईश्वर की संतान है. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई कोई भी हो, हम सब हिंदुस्तानी हैं. ईश्वर का रूप एक ही है उसे मानने के तरीके अलग हो सकते हैं. जिस तरह से कांग्रेस नेताओं ने टिप्पणी की है, उन्हें इस पर शर्म आनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने लक्ष्मी नगर में बाइक रैली निकाल कर किया जनसंपर्क