ETV Bharat / state

Delhi: बुजुर्गों की पेंशन बहाली की मांग को लेकर बीजेपी के नेताओं ने राजघाट पर दिया धरना

-दिल्ली बीजेपी नेताओं का राजघाट पर धरना -बुजुर्गों की पेंशन बहाली की मांग

दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने राजघाट पर दिया धरना
दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने राजघाट पर दिया धरना (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने बुजुर्गों की पेंशन बहाली के लिए राजघाट पर धरना दिया. बीजेपी किसी ना किसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की अगुवाई बीजेपी के सभी विधायक बुजुर्गों के साथ राजघाट पर धरना देने के लिए पहुंचे.

हाथों में पोस्टर बैनर लेकर बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली के बुजुर्गों को अरविंद केजरीवाल यानी आम आदमी पार्टी की सरकार पेंशन नहीं दे रही है. प्रदर्शन में दिल्ली के अलग-अलग जगह से पहुंचे बुजुर्ग नागरिक भी शामिल हुए.

बीजेपी के नेताओं ने राजघाट पर दिया धरना (SOURCE: ETV BHARAT)

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में AAP सरकार भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित कर रही है. 2017 से दिल्ली के बड़े बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही. जो हक उन्हें मिलना चाहिए था वो नहीं मिल रहा. भ्रष्टाचार की सरकार अपने ऊपर पैसा खर्च कर सकती है लेकिन बुजुर्गों को पेंशन नहीं दे सकती. दिल्ली के बुजुर्गों को पेंशन मिले उनके इस अधिकार के लिए हम लड़ रहे हैं. जब तक उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी तब तक उनके हक के लिए हम लड़ते रहेंगे.

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा 'हमारी डिमांड है कि बुजुर्गों को पेंशन दी जाए. पिछले काफी समय से बुजुर्गों को पेंशन नहीं दी गई. यह मांग हमने 27 सितंबर को विधानसभा के अंदर भी उठाई थी. आम आदमी पार्टी की सरकार गूंगी बहरी है और जानबूझकर दिल्ली में आयुष्मान योजना को भी लागू नहीं किया जा रहा.

दिल्ली बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने कहा कि हम दिल्ली के लोगों को बताने आए है कि अरविंद केजरीवाल कितने झूठ बोलते हैं, बुजुर्गों की पेंशन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. पिछले 7 साल में एक आदमी को पेंशन नहीं मिली है. आनन-फानन में घोषणाएं करके लोगों की आंख में धूल झोंकना चाहते हैं. इसलिए सच बताने के लिए हम आज राजघाट पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे है और हम घोषणा करते हैं कि सरकार में आते ही दिल्ली में हर बुजुर्ग को 5000 महीना पेंशन देंगे.

ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में दूषित हवा-पानी को लेकर बढ़ी राजनीतिक जंग, बीजेपी ने AAP को दिलाई वादों की याद

ये भी पढ़ें- Delhi: गुलाबी ठंड के साथ दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, मौसम विभाग का अलर्ट, 400 के पार AQI

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने बुजुर्गों की पेंशन बहाली के लिए राजघाट पर धरना दिया. बीजेपी किसी ना किसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की अगुवाई बीजेपी के सभी विधायक बुजुर्गों के साथ राजघाट पर धरना देने के लिए पहुंचे.

हाथों में पोस्टर बैनर लेकर बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली के बुजुर्गों को अरविंद केजरीवाल यानी आम आदमी पार्टी की सरकार पेंशन नहीं दे रही है. प्रदर्शन में दिल्ली के अलग-अलग जगह से पहुंचे बुजुर्ग नागरिक भी शामिल हुए.

बीजेपी के नेताओं ने राजघाट पर दिया धरना (SOURCE: ETV BHARAT)

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में AAP सरकार भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित कर रही है. 2017 से दिल्ली के बड़े बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही. जो हक उन्हें मिलना चाहिए था वो नहीं मिल रहा. भ्रष्टाचार की सरकार अपने ऊपर पैसा खर्च कर सकती है लेकिन बुजुर्गों को पेंशन नहीं दे सकती. दिल्ली के बुजुर्गों को पेंशन मिले उनके इस अधिकार के लिए हम लड़ रहे हैं. जब तक उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी तब तक उनके हक के लिए हम लड़ते रहेंगे.

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा 'हमारी डिमांड है कि बुजुर्गों को पेंशन दी जाए. पिछले काफी समय से बुजुर्गों को पेंशन नहीं दी गई. यह मांग हमने 27 सितंबर को विधानसभा के अंदर भी उठाई थी. आम आदमी पार्टी की सरकार गूंगी बहरी है और जानबूझकर दिल्ली में आयुष्मान योजना को भी लागू नहीं किया जा रहा.

दिल्ली बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने कहा कि हम दिल्ली के लोगों को बताने आए है कि अरविंद केजरीवाल कितने झूठ बोलते हैं, बुजुर्गों की पेंशन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. पिछले 7 साल में एक आदमी को पेंशन नहीं मिली है. आनन-फानन में घोषणाएं करके लोगों की आंख में धूल झोंकना चाहते हैं. इसलिए सच बताने के लिए हम आज राजघाट पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे है और हम घोषणा करते हैं कि सरकार में आते ही दिल्ली में हर बुजुर्ग को 5000 महीना पेंशन देंगे.

ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में दूषित हवा-पानी को लेकर बढ़ी राजनीतिक जंग, बीजेपी ने AAP को दिलाई वादों की याद

ये भी पढ़ें- Delhi: गुलाबी ठंड के साथ दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, मौसम विभाग का अलर्ट, 400 के पार AQI

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.