नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले की जांच अब दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है. लेकिन दिल्ली बीजेपी अब आप पर हमलावर हो गई है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसियों से छिपते-भागते देख स्तब्ध है. हर बीतते दिन के साथ अरविंद केजरीवाल अपनी विश्वसनीयता खोते जा रहे हैं.
शनिवार को एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट एवं मंत्री सुश्री आतिशी का वक्तव्य स्क्रीन पर चलवा कर दिखाते हुए कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि केजरीवाल एवं उनकी सहयोगी सुश्री आतिशी 27 जनवरी को चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि भाजपा हमारे विधायकों पर ऑपरेशन लोटस 2 चला रही है.
आप पार्टी ने कहा हमारे पास भाजपा की ओर से हमारे विधायक को प्रलोभन देने की रिकार्डिंग भी है. और वे अब अपने लगाए आरोपों की पुलिस जांच से भाग रहे हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल का इतिहास साक्षी है कि कितनी बार उन्होने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए फिर मांफी मांगी. अब वह ईडी के समन से छिप रहे हैं, वहीं अपने लगाए आरोपों की जांच से भी भाग रहे हैं, यह आश्चर्यजनक है.
ये भी पढ़ें : ईडी के सामने पेश नहीं होने पर भाजपा ने बोला हमला, केजरीवाल को बताया करप्शन किंग
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केजरीवाल सरकार में मंत्री सुश्री आतिशी ने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप लगाए हैं उसे साबित करें नहीं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और कड़ी कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में केजरीवाल और उनके विधायकों द्वारा एक दर्जन से ज्यादा ऐसे ही बयान दिए गए हैं.
विधानसभा सत्र में चर्चा करने के बावजूद आज तक भाजपा नेताओं के नाम नहीं बता पाई है.बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के अंदर भी भाजपा नेता केजरीवाल और उनके मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों के सबूत मांगेंगे. अरविद केजरीवाल के घोटाले एक-एक कर सामने आ रहे हैं और ऐसे में उन घोटालो से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अरविंद केजरीवाल द्वारा यह आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें : विभिन्न मोहल्ला क्लिनिक में 63 प्रतिशत लोगों के गए बिना ही बड़ी संख्या में लैब ने कर दी फर्जी जांच, जांच में मिले सबूत