ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हंगामे के आसार, स्वास्थ्य सेवाओं पर होगी चर्चा - delhi assembly special session

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में स्वास्थ्य सेवाओं पर आम आदमी पार्टी के विधायक हंगामा कर सकते हैं. इसके साथ ही, केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा भी अहम रहेगा.

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 8, 2024, 10:26 AM IST

नई दिल्ली: आज बुलाए गए दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हंगामे के आसार हैं. इसके साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं पर भी चर्चा हो सकती है. पिछले दिनों दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव को पूरा प्लान लाने के निर्देश दिए थे.

दरअसल, इससे पहले विधानसभा के विशेष सत्र में पानी की समस्या को लेकर चर्चा हुई थी, जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिकों में समस्याओं को लेकर विधानसभा में विधायकों ने अपनी बात रखी थी. तब विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विशेष सत्र बुलाने की बात कही थी. लेकिन शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से यह सत्र टल गया था. अब इस मुद्दे पर आज सदन में चर्चा हो सकती है.

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र

दवाइयों की कमी पर हो सकती है चर्चा

सोमवार को मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज दिल्ली विधानसभा में नियम 54 के तहत दिल्ली के अस्पतालों में हो रही दवाइयों की कमी पर चर्चा है. बता दें कि मुख्यसचिव और स्वास्थ्य सचिव कह रहे हैं कि दवाइयों की कमी नहीं है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि वह अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवाइयां और मुफ्त टेस्ट की स्थिति सदन को बताएं. अगर मुफ्त मिलने वाली दवाइयों की कमी है या उससे ठीक करने का हो, तो उसका ठीक करने का पूरा प्लान लेकर आएं. साथ ही, मुफ्त टेस्ट की कमी हो तो उसे कैसे ठीक किया जा सकता है. इसका पूरा प्लान लेकर विधानसभा में आएं. स्वास्थ्य मंत्री विधानसभा में विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों और चर्चा का जवाब देंगे और सदस्यों को वास्तुस्थिति से अवगत कराएंगे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में ड्रिंक करके गाड़ी चलाने वालों की संख्या बढ़ी, तीन महीनों में 22.50 परसेंट ज्यादा मिले केस

वहीं, दिल्ली विधानसभा के सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर के भी चर्चा होने के संभावना है. संभावना है कि इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के विधायक पहले की तरह हंगामा भी कर सकते हैं. एक अप्रैल को विधानसभा के विशेष सत्र में आम आदमी पार्टी के किराड़ी से विधायक गोविंद ऋतुराज झा ने बड़ा आरोप लगाया था और विधानसभा में सबूत भी दिया है. विधायक ने भाजपा पर 25 करोड़ रुपये साथ ही पूर्वांचल कोटे से मंत्री बनने के ऑफर देने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने साथ 10 विधायकों को ज्वाइन कराने पर मंत्री बनने का ऑफर देने की बात कही और विधानसभा अध्यक्ष से जांच कराने की मांग की है.

नई दिल्ली: आज बुलाए गए दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हंगामे के आसार हैं. इसके साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं पर भी चर्चा हो सकती है. पिछले दिनों दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव को पूरा प्लान लाने के निर्देश दिए थे.

दरअसल, इससे पहले विधानसभा के विशेष सत्र में पानी की समस्या को लेकर चर्चा हुई थी, जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिकों में समस्याओं को लेकर विधानसभा में विधायकों ने अपनी बात रखी थी. तब विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विशेष सत्र बुलाने की बात कही थी. लेकिन शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से यह सत्र टल गया था. अब इस मुद्दे पर आज सदन में चर्चा हो सकती है.

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र

दवाइयों की कमी पर हो सकती है चर्चा

सोमवार को मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज दिल्ली विधानसभा में नियम 54 के तहत दिल्ली के अस्पतालों में हो रही दवाइयों की कमी पर चर्चा है. बता दें कि मुख्यसचिव और स्वास्थ्य सचिव कह रहे हैं कि दवाइयों की कमी नहीं है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि वह अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवाइयां और मुफ्त टेस्ट की स्थिति सदन को बताएं. अगर मुफ्त मिलने वाली दवाइयों की कमी है या उससे ठीक करने का हो, तो उसका ठीक करने का पूरा प्लान लेकर आएं. साथ ही, मुफ्त टेस्ट की कमी हो तो उसे कैसे ठीक किया जा सकता है. इसका पूरा प्लान लेकर विधानसभा में आएं. स्वास्थ्य मंत्री विधानसभा में विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों और चर्चा का जवाब देंगे और सदस्यों को वास्तुस्थिति से अवगत कराएंगे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में ड्रिंक करके गाड़ी चलाने वालों की संख्या बढ़ी, तीन महीनों में 22.50 परसेंट ज्यादा मिले केस

वहीं, दिल्ली विधानसभा के सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर के भी चर्चा होने के संभावना है. संभावना है कि इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के विधायक पहले की तरह हंगामा भी कर सकते हैं. एक अप्रैल को विधानसभा के विशेष सत्र में आम आदमी पार्टी के किराड़ी से विधायक गोविंद ऋतुराज झा ने बड़ा आरोप लगाया था और विधानसभा में सबूत भी दिया है. विधायक ने भाजपा पर 25 करोड़ रुपये साथ ही पूर्वांचल कोटे से मंत्री बनने के ऑफर देने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने साथ 10 विधायकों को ज्वाइन कराने पर मंत्री बनने का ऑफर देने की बात कही और विधानसभा अध्यक्ष से जांच कराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.