नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के पहले आप सांसद स्वाति मालीवाल विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर दिल्ली सरकार पर हमलावर बनी हुई हैं. इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को अपने X हैंडल पर देवली विधानसभा में पानी की समस्या को लेकर वीडियो शेयर किया. वीडियो में स्वाती मालीवाल दक्षिणी दिल्ली के देवली विधानसभा में पानी की समस्या को लेकर लोगों से बात करती हुईं नजर आईं.
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ये South Delhi के देवली का हाल है, यहां जनता रात को सोती नहीं है. घरों में पानी की सुविधा नहीं है इसलिए रात को 3 बजे जागकर महिलाएं सड़क पर अपना पाइप बिछाती हैं, मोटर लगाती हैं ताकि पानी भर पाएं. रात रात भर लोग जागते हैं और पाते हैं कि पानी या तो आया ही नहीं, या तो गंदा बदबूदार पानी मिलता है. लोग टैंकर माफिया से पानी खरीदने को मजबूर हैं. फ्री पानी तो छोड़ ही दीजिए, यहां जनता का हर दिन संघर्ष है. अरविंद केजरीवाल सिर्फ भाड़े की भीड़ इकट्ठी करके फ्री पानी का भाषण दे सकते हैं, महिलाओं को आज जान बूझकर ऐसी मुश्किलों में रखा गया है, ताकि टैंकर माफिया का काम बढ़िया चले.
ये South Delhi के देवली का हाल है , यहाँ जनता रात को सोती नहीं है‼️
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 31, 2025
🔴 घरों में पानी की सुविधा नहीं है इसलिए रात को 3 बजे जागकर महिलाएँ सड़क पर अपना पाइप बिछाती हैं, मोटर लगाती हैं ताकि पानी भर पाएँ।
🔴 रात रात भर लोग जागते हैं और पाते हैं कि पानी या तो आया ही नहीं, या तो गंदा… pic.twitter.com/QOE4NxmB0T
महिलाओं ने बताई स्थिति: वीडियो में महिलाएं यह बताते हुए नजर आ रही हैं कि कैसे वह रात को तीन बजे उठकर पानी भरती हैं. पानी भरने में 3 घंटे तक का समय लग जाता है. कई महिलाओं ने बताया कि वह पानी की चिंता के चलते ठीक से सो भी नहीं पा रही और इसलिए वह बीमार भी रहती हैं. जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर के पास से डिटेन किया गया था. वह अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकने जा रही थीं, जिसके दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था.
यह भी पढ़ें-