ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मनोहर लाल का दिल्ली सरकार पर निशाना, बोले- '10 साल पुराना ग्रहण हटने वाला' - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर आप सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल को भी लिया आड़े हाथ.

Delhi Assembly Election 2025
Delhi Assembly Election 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 2:26 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 2:48 PM IST

करनाल: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में राजधानी में अपनी-अपनी जीत के दावों को लेकर सियासी घमासान तेज है. नेताओं की जुबानी जंग भी तेज है. इस बीच करनाल से सांसद व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली चुनावों को लेकर कहा कि दिल्ली में पिछले 10 सालों से ग्रहण लगा हुआ था. अब दिल्ली का ग्रहण हटने वाला है. क्योंकि वहां पर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहां के लोग अब दिल्ली में अच्छा शासन-प्रशासन लाने जा रही है.

केजरीवाल पर मनोहर लाल का निशाना: वहीं, मनोहर लाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि शेखी करने की बातें होती हैं. दिल्ली में 10 साल से भी ज्यादा उनकी सरकार रही. लेकिन अब तक वह यह काम नहीं कर पाए हैं. तो ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं है, यह सिर्फ शेखी की बातें है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने हाल में दिए एक बयान में कहा था कि आने वाले 5 सालों में दिल्ली में बेरोजगारी खत्म कर दी जाएगी.

ग्रामीणों से मनोहर लाल की मुलाकात: गौरतलब है कि मनोहर लाल गुरुवार को करनाल के गांव मुनक में बनाए गए रेस्ट हाउस में गांव के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे थे. गांव के विकास कार्यों पर चर्चा की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सिंचाई विभाग के ऐतिहासिक रेस्ट हाउस के वर्षों पुराने आगंतुक रजिस्टर में टिप्पणी दर्ज की. केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम के बाद करनाल के जिमखाना क्लब में सामाजिक संस्था सर्व कल्याण मंच द्वारा आयोजित नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती के कार्यक्रम में पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

Delhi Assembly Election 2025 (Etv Bharat)

मनोहर लाल ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करनाल लोकसभा के प्रत्येक गांव में जाकर लोगों से संवाद करने का काम कर रहा हूं. उनकी समस्या सुन रहा हूं. अभी में करनाल के बड़े गांव जा रहा हूं. जिसके चलते आज मैं मुनक में पहुंचा हूं. यहां पर मैंने लोगों की समस्याएं सुनी है. अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए विशेष तौर पर बोला गया है.

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी ने दिल्ली में भाजपा सरकार बनने का किया दावा, बोले- केजरीवाल कांग्रेस से भी बड़ा भ्रष्टाचारी

ये भी पढ़ें: पटवारियों के खिलाफ एक्शन मोड में सरकार, भिवानी में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए पटवारी

करनाल: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में राजधानी में अपनी-अपनी जीत के दावों को लेकर सियासी घमासान तेज है. नेताओं की जुबानी जंग भी तेज है. इस बीच करनाल से सांसद व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली चुनावों को लेकर कहा कि दिल्ली में पिछले 10 सालों से ग्रहण लगा हुआ था. अब दिल्ली का ग्रहण हटने वाला है. क्योंकि वहां पर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहां के लोग अब दिल्ली में अच्छा शासन-प्रशासन लाने जा रही है.

केजरीवाल पर मनोहर लाल का निशाना: वहीं, मनोहर लाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि शेखी करने की बातें होती हैं. दिल्ली में 10 साल से भी ज्यादा उनकी सरकार रही. लेकिन अब तक वह यह काम नहीं कर पाए हैं. तो ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं है, यह सिर्फ शेखी की बातें है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने हाल में दिए एक बयान में कहा था कि आने वाले 5 सालों में दिल्ली में बेरोजगारी खत्म कर दी जाएगी.

ग्रामीणों से मनोहर लाल की मुलाकात: गौरतलब है कि मनोहर लाल गुरुवार को करनाल के गांव मुनक में बनाए गए रेस्ट हाउस में गांव के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे थे. गांव के विकास कार्यों पर चर्चा की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सिंचाई विभाग के ऐतिहासिक रेस्ट हाउस के वर्षों पुराने आगंतुक रजिस्टर में टिप्पणी दर्ज की. केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम के बाद करनाल के जिमखाना क्लब में सामाजिक संस्था सर्व कल्याण मंच द्वारा आयोजित नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती के कार्यक्रम में पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

Delhi Assembly Election 2025 (Etv Bharat)

मनोहर लाल ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करनाल लोकसभा के प्रत्येक गांव में जाकर लोगों से संवाद करने का काम कर रहा हूं. उनकी समस्या सुन रहा हूं. अभी में करनाल के बड़े गांव जा रहा हूं. जिसके चलते आज मैं मुनक में पहुंचा हूं. यहां पर मैंने लोगों की समस्याएं सुनी है. अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए विशेष तौर पर बोला गया है.

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी ने दिल्ली में भाजपा सरकार बनने का किया दावा, बोले- केजरीवाल कांग्रेस से भी बड़ा भ्रष्टाचारी

ये भी पढ़ें: पटवारियों के खिलाफ एक्शन मोड में सरकार, भिवानी में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए पटवारी

Last Updated : Jan 23, 2025, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.