रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में आज 76 वां गणतंत्र दिवस की बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. परेड की सलामी के उपरांत विभिन्न स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. हरियाणा पुलिस द्वारा दी गई बाइक शो प्रस्तुति ने सबको अपनी और आकर्षित कर लिया. वहीं, सवेट कमांडो द्वारा आतंकी हमले और हाईजैक से निपटने के लिए किए जाने वाले ड्रिल की भी एक प्रस्तुति दी गई.
केजरीवाल पर नायब सैनी का निशाना: वहीं, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोला है. सीएम ने कहा कि ईमानदारी का चोला पहनकर आए थे और कांग्रेस से भी बड़े भ्रष्टाचारी निकला. दिल्ली की जनता ने अब मन बना लिया कि ऐसे लोगों की सरकार को बाहर कर देना चाहिए. सैनी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
यात्रियों को बसों की सुविधा: इसके अलावा, मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि रेवाड़ी को आज पांच इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी गई है. इन बसों में यात्री एक हफ्ते तक फ्री में सफर कर सकेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थ दर्शन योजना के तहत दो बसों को प्रयागराज के लिए भी रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को इसका फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: कृष्ण लाल पंवार का पूर्व सीएम पर निशाना, बोले- मानसिक सदमे से बाहर नहीं आए भूपेंद्र हुड्डा