ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कृत्रिम तालाबों में किया जाएगा गणेश प्रतिमा का विसर्जन, सुरक्षा तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों ने की मंत्रणा - Police Security meeting - POLICE SECURITY MEETING

गणपति विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी को लेकर सुरक्षा तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को पुलिस लाइन में बैठक की.

सुरक्षा तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक
सुरक्षा तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2024, 7:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी की अध्यक्षता में मंगलवार को गाज़ियाबाद पुलिस लाइन में गणेश चतुर्थी और ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान गाज़ियाबाद और दिल्ली की सीमा से जुड़े अधिकारियों ने भी भाग लिया.

बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए-

  1. गणेश प्रतिमा विसर्जन गंगनहर, हिंडन नदी और यमुना नदी के स्थान पर कृत्रिम तालाबों में किया जाएगा. इसके लिए क्षेत्रीय नेताओं के साथ संवाद कर श्रद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा.
  2. दिल्ली में प्रतिमा विसर्जन के आयोजन के लिए आयोजकों से समय पर संपर्क किया जाएगा ताकि सीमा पर भीड़ और असुविधा न हो.
  3. घाटों पर सुरक्षा बल की तैनाती, बैरिकेडिंग और लाउडस्पीकर के माध्यम से नदी में विसर्जन से रोकने के प्रयास किए जाएंगे.
  4. पुलिस पीस कमेटी के साथ मिलकर मोहल्लों में बैठकें आयोजित कर गणेश प्रतिमाओं की सूची तैयार करेगी.
  5. गणेश चतुर्थी और बारावफात एक ही दिन होने के कारण जुलूसों के समय में अंतर रखा जाएगा, ताकि टकराव की स्थिति से बचा जा सके.

इसके अतिरिक्त, गाज़ियाबाद और दिल्ली पुलिस के बीच अपराधियों से संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान भी किया गया. गाजियाबाद और दिल्ली के सीमा के हिस्सों पर दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस का तालमेल जरूरी होता है. त्योहारों या खास मौकों पर आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा हेतु पैनी नजर रखना एक बड़ी चुनौती होती है. इन बातों के मद्देनजर दो राज्यों की पुलिस के बीच बैठक समन्वय का आयोजन किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Independence Day: लाल किला की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 35 हजार जवानों के हाथों में द‍िल्‍ली की सुरक्षा

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस का ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 786 लोगों को पकड़ा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी की अध्यक्षता में मंगलवार को गाज़ियाबाद पुलिस लाइन में गणेश चतुर्थी और ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान गाज़ियाबाद और दिल्ली की सीमा से जुड़े अधिकारियों ने भी भाग लिया.

बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए-

  1. गणेश प्रतिमा विसर्जन गंगनहर, हिंडन नदी और यमुना नदी के स्थान पर कृत्रिम तालाबों में किया जाएगा. इसके लिए क्षेत्रीय नेताओं के साथ संवाद कर श्रद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा.
  2. दिल्ली में प्रतिमा विसर्जन के आयोजन के लिए आयोजकों से समय पर संपर्क किया जाएगा ताकि सीमा पर भीड़ और असुविधा न हो.
  3. घाटों पर सुरक्षा बल की तैनाती, बैरिकेडिंग और लाउडस्पीकर के माध्यम से नदी में विसर्जन से रोकने के प्रयास किए जाएंगे.
  4. पुलिस पीस कमेटी के साथ मिलकर मोहल्लों में बैठकें आयोजित कर गणेश प्रतिमाओं की सूची तैयार करेगी.
  5. गणेश चतुर्थी और बारावफात एक ही दिन होने के कारण जुलूसों के समय में अंतर रखा जाएगा, ताकि टकराव की स्थिति से बचा जा सके.

इसके अतिरिक्त, गाज़ियाबाद और दिल्ली पुलिस के बीच अपराधियों से संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान भी किया गया. गाजियाबाद और दिल्ली के सीमा के हिस्सों पर दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस का तालमेल जरूरी होता है. त्योहारों या खास मौकों पर आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा हेतु पैनी नजर रखना एक बड़ी चुनौती होती है. इन बातों के मद्देनजर दो राज्यों की पुलिस के बीच बैठक समन्वय का आयोजन किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Independence Day: लाल किला की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 35 हजार जवानों के हाथों में द‍िल्‍ली की सुरक्षा

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस का ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 786 लोगों को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.