नई दिल्ली: देश भर में नीट यूजी 2024 के परीक्षा परिणाम को लेकर चल रहे विरोध के बीच दिल्ली एम्स ने अपनी पैरामेडिकल कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. 14 जून की रात जारी किए गए एडमिट कार्ड को छात्र AIIMS Exams की ऑफिशियल वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना पंजीकरण नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई को किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय 90 मिनट होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर और गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने बुनियादी सुविधाओं को लेकर डीयू से की रिपोर्ट तलब
बता दें कि एम्स द्वारा पैरामेडिकल कोर्सेज में बीएससी पैरामेडिकल, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बैचलर ऑफ मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बीएससी इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी जैसे कई कोर्स संचालित किए जाते हैं. साथ ही उनके लिए समय-समय पर अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन भी किया जाता है. इसके अलावा बीएससी पोस्ट बेसिक और बीएससी नर्सिंग के लिए भी एम्स अलग से प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है.
8 जून को एम्स द्वारा बीएससी पोस्ट बेसिक और बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है. अब 6 जुलाई को बीएससी पैरामेडिकल की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स या बायोलॉजी से 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं. 90 प्रश्न की कुल प्रवेश परीक्षा होती है. एम्स द्वारा खुद ही इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. एम्स किसी अन्य परीक्षा एजेंसी से परीक्षा का आयोजन नहीं कराता है. एम्स द्वारा पहले से ही 12 जुलाई को इस प्रवेश परीक्षा की संभावित परिणाम घोषित करने की तारीख तय की गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एम्स के स्टाफ और सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की जाएगी विशेष डे केयर सुविधा