नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच हुआ. इसे देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचे. सबकी निगाहें जहां जीतने वाली टीम पर थी तो वहीं स्टेडियम में लगे कैमरों ने कैप्चर की कुछ ऐसी तस्वीरें जो पहले शायद ही देखी गई हो.
इस मैच के दौरान कुछ लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. नारेबाजी करने वाला ग्रुप पीले रंग की टीशर्ट पहनकर स्टेडियम में पहुंचा था 'जिस पर जेल का जवाब वोट से लिखा हुआ था'. इन लोगों ने जेल का जवाब वोट से के नारे भी लगाए. इससे अन्य दर्शकों को परेशानी भी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नारेबाजी करने वाले दर्शकों को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में उन्हें कार्रवाई कर छोड़ दिया गया.
जानकारी के मुताबिक नारेबाजी करने वाले युवक युवतियां आम आदमी पार्टी की छात्र युवा संघर्ष समिति के कार्यकर्ता थे. इन कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की वह टीं शर्ट पहन रखी थी जिस पर जेल का जवाब वोट से लिखा है. मैच के बीच हाथ में सीवाईएसएस का झंडा लिए खड़े होकर नारेबाजी करने लगते हैं. इससे सभी दर्शक उनकी ओर देखने लगते हैं. आम आदमी पार्टी के एक्स हैंडल से नारेबाजी का यह वीडियो साझा किया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये युवक युवतियां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद, दिल्ली का लाल केजरीवाल, जेल का जवाब वोट से जैसे अनेक नारे लगाए जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए नारेबाजी करने वाले दर्शकों को हिरासत में ले लिया.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में जेल में हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी जेल का जवाब वोट से अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल को नहीं मिली राहत, 20 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
ये भी पढ़ें- नॉर्थ ईस्ट सीट पर चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट्स सबसे ज्यादा और साउथ दिल्ली में सबसे कम, देखें आंकड़ा