ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस में 6 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती अधर में लटकी, अभी तक नहीं घोषित हुई PMT की तारीख - Haryana Police Recruitment

Haryana Constable Recruitment: हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. अभी तक पीएमटी टेस्ट की तारीख घोषित नहीं की गई है. जबकि आवेदन की तिथि कई बार बढ़ाई जा चुकी है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर कब तक होने की उम्मीद.

Haryana Constable Recruitment
पुलिस भर्ती में इंतजार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 10, 2024, 7:10 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के युवा लंबे समय से प्रदेश के पुलिस विभाग में भर्ती होने के इंतजार में हैं. हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 6 हजार पदों पर भर्ती की जानी है. इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगने के लिए अब तक दो बार समय सीमा बढ़ाई जा चुकी है. लेकिन अभी तक इससे आगे किसी अन्य प्रक्रिया को शुरू नहीं किया जा सका है.

अक्टूबर में होने हैं विधानसभा चुनाव

हरियाणा में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले आदर्श चुनाव आचार संहिता लग जाएगी, जिसके बाद किसी भी प्रकार की कोई नई गतिविधि शुरू नहीं हो सकेगी. ऐसे में प्रदेश सरकार को इससे पहले ही इस भर्ती को पूरा करना होगा.

पंचकूला में होगी शारीरिक परीक्षा, हॉल बुक

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने उम्मीदवारों के फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) के लिए पंचकूला खेल विभाग को सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बास्केटबॉल हाल और वॉलीबॉल हॉल को 1 से 31 जुलाई 2024 तक खाली रखने के बारे में पत्र जारी किया गया था. लेकिन बढ़ाई गई आवेदन की तिथि 8 जुलाई 2024 के पूरा होने पर भी पीएमटी टेस्ट की निर्धारित तिथि की घोषणा नहीं की गई है.

Haryana Constable Recruitment
पीएमटी के लिए लिखा गया पत्र. (सोर्स- सरकारी विज्ञप्ति)

5 हजार पुरूष-1 हजार महिला पुलिसकर्मी

इन 6 हजार कांस्टेबल में से 5 हजार पुरूष और 1 हजार महिला कांस्टेबल हरियाणा पुलिस विभाग में शामिल होंगे. आयोग ने फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) प्रक्रिया 31 जुलाई से पहले पूरी करना तय किया है. लेकिन एचएसएससी द्वारा पंचकूला खेल विभाग को पीएमटी टेस्ट की निर्धारित तिथि के बारे में दोबारा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है.

चार गुणा उम्मीदवार होंगे शॉर्ट लिस्ट

सिपाही पद पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों की पहले शारीरिक परीक्षा होगी और फिर फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट. इन दो चरणों को पूरा करने वाले उम्मीदवार नॉलेज टेस्ट देंगे. इस टेस्ट के लिए चार गुना उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे.

आयु सीमा में मिलेगी छूट

हरियाणा सरकार द्वारा इस भर्ती में उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी गई है. सिपाही पद के लिए आयु सीमा 18 से 28 तय की गई है. जबकि पूर्व में सिपाही पद के लिए आयु सीमा 25 वर्ष तय थी. अन्य नियम-शर्तें विज्ञापन संख्या 6/2024 के अनुसार रहेंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस में 6000 कॉन्स्टेबल की भर्ती, जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन और क्या है शैक्षणिक योग्यता?
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए कैबिनेट मीटिंग का नहीं करना होगा इंतजार, मंत्रियों से ली जाएगी स्वीकृति
ये भी पढ़ें- अब 27 नवंबर को होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक, शीतकालीन सत्र की तारीखों पर लग सकती है मुहर

चंडीगढ़: हरियाणा के युवा लंबे समय से प्रदेश के पुलिस विभाग में भर्ती होने के इंतजार में हैं. हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 6 हजार पदों पर भर्ती की जानी है. इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगने के लिए अब तक दो बार समय सीमा बढ़ाई जा चुकी है. लेकिन अभी तक इससे आगे किसी अन्य प्रक्रिया को शुरू नहीं किया जा सका है.

अक्टूबर में होने हैं विधानसभा चुनाव

हरियाणा में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले आदर्श चुनाव आचार संहिता लग जाएगी, जिसके बाद किसी भी प्रकार की कोई नई गतिविधि शुरू नहीं हो सकेगी. ऐसे में प्रदेश सरकार को इससे पहले ही इस भर्ती को पूरा करना होगा.

पंचकूला में होगी शारीरिक परीक्षा, हॉल बुक

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने उम्मीदवारों के फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) के लिए पंचकूला खेल विभाग को सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बास्केटबॉल हाल और वॉलीबॉल हॉल को 1 से 31 जुलाई 2024 तक खाली रखने के बारे में पत्र जारी किया गया था. लेकिन बढ़ाई गई आवेदन की तिथि 8 जुलाई 2024 के पूरा होने पर भी पीएमटी टेस्ट की निर्धारित तिथि की घोषणा नहीं की गई है.

Haryana Constable Recruitment
पीएमटी के लिए लिखा गया पत्र. (सोर्स- सरकारी विज्ञप्ति)

5 हजार पुरूष-1 हजार महिला पुलिसकर्मी

इन 6 हजार कांस्टेबल में से 5 हजार पुरूष और 1 हजार महिला कांस्टेबल हरियाणा पुलिस विभाग में शामिल होंगे. आयोग ने फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) प्रक्रिया 31 जुलाई से पहले पूरी करना तय किया है. लेकिन एचएसएससी द्वारा पंचकूला खेल विभाग को पीएमटी टेस्ट की निर्धारित तिथि के बारे में दोबारा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है.

चार गुणा उम्मीदवार होंगे शॉर्ट लिस्ट

सिपाही पद पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों की पहले शारीरिक परीक्षा होगी और फिर फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट. इन दो चरणों को पूरा करने वाले उम्मीदवार नॉलेज टेस्ट देंगे. इस टेस्ट के लिए चार गुना उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे.

आयु सीमा में मिलेगी छूट

हरियाणा सरकार द्वारा इस भर्ती में उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी गई है. सिपाही पद के लिए आयु सीमा 18 से 28 तय की गई है. जबकि पूर्व में सिपाही पद के लिए आयु सीमा 25 वर्ष तय थी. अन्य नियम-शर्तें विज्ञापन संख्या 6/2024 के अनुसार रहेंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस में 6000 कॉन्स्टेबल की भर्ती, जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन और क्या है शैक्षणिक योग्यता?
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए कैबिनेट मीटिंग का नहीं करना होगा इंतजार, मंत्रियों से ली जाएगी स्वीकृति
ये भी पढ़ें- अब 27 नवंबर को होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक, शीतकालीन सत्र की तारीखों पर लग सकती है मुहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.