ETV Bharat / state

सूरज की तपिश से जानवर भी बेहाल, देहरादून जू में खास इंतजाम से मिल रही राहत - Dehradun Zoo - DEHRADUN ZOO

Heat Wave in Dehradun Zoo गर्म होता वातावरण न केवल इंसानों के लिए बल्कि, वन्यजीवों के लिए भी मुसीबत बन रहा है. देहरादून जू में भी तापमान बढ़ने के साथ वन्यजीवों को गर्मी से राहत देने के लिए कई उपायों पर काम किया जा रहा है. दरअसल, देहरादून में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में जू में मौजूद तमाम वन्यजीवों को बढ़ते तापमान के खतरे से बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. तापमान को संतुलित रखने से लेकर वन्यजीवों के खान-पान तक में इसे देखते हुए बदलाव किया गया है.

Heat Wave in Dehradun Zoo
देहरादून जू
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 29, 2024, 6:14 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 9:56 PM IST

सूरज की तपिश से जानवर भी बेहाल

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जू में वन्यजीवों के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. यह व्यवस्था बढ़ते तापमान को देखते हुए की जा रही है. इस बार अप्रैल महीने में ही तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इससे न केवल इंसान बल्कि, वन्यजीव भी प्रभावित हो रहे हैं. देहरादून जू यानी चिड़ियाघर में भी कुछ इसी तरह की स्थितियां दिखाई दे रही है. इसलिए जू प्रबंधन ने वन्यजीवों को राहत देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय पर काम किया है. इसमें जू में मौजूद तमाम प्रजातियों की चिड़िया के साथ रेंगने वाले वन्यजीव और मछलियों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है.

Heat Wave in Dehradun Zoo
देहरादून जू लिजर्ड

पक्षियों के लिए किया गया ये प्रबंध: देहरादून जू में गर्मियों को लेकर सबसे ज्यादा संवेदनशील विभिन्न प्रजातियों की पक्षियों को माना जा रहा है. इसलिए गर्मियों से राहत देने के लिए जू प्रबंधन की ओर से सबसे ज्यादा ध्यान भी पक्षियों पर ही दिया जा रहा है. यहां पक्षियों के पिंजरों को बेहतर वेंटिलेशन के लिहाज से कई जगह से शेड हटाई गई है. ताकि, पिंजरों के अंदर हवा आसानी से आ सके और तापमान भी संतुलित रह सके.

Heat Wave in Dehradun Zoo
देहरादून जू में तापमान पर रखी जा रही नजर

इसके अलावा तमाम वन्यजीवों के बाड़ों में पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. इसके लिए इन कर्मचारियों को दिन में दो बार पानी का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसका मकसद दिन में तेज धूप से राहत देना है और बाड़े में तापमान को नियंत्रित रखना भी है. वहीं, उनके खाने-पीने में भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यहां विभिन्न प्रजातियों की पक्षियों को मौसमीय फल दिए जा रहे हैं. ऐसे फल जिससे इनमें पानी की कमी को दूर किया सके.

Heat Wave in Dehradun Zoo
देहरादून जू में पक्षी

मगरमच्छ, घड़ियाल और मछलियों के पानी को भी बदला जा रहा: खासकर उन्हें खीरा दिया जा रहा है. साथ ही तरबूज, पपीता और सेब भी दिया जा रहा है. उधर, मगरमच्छ और घड़ियाल समेत मछलियों के लिए भी समय-समय पर पानी बदलने का काम हो रहा है. मगरमच्छ और घड़ियाल के लिए जहां पहले 20 दिन बाद पानी बदल जाता था तो वहीं अब हर हफ्ते पानी बदलकर उन्हें गर्मी से राहत दी जा रही है.

Heat Wave in Dehradun Zoo
देहरादून जू में मछली

प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार कहते हैं कि गर्मियों में वन्यजीवों को परेशानी आती है और इसलिए चिड़ियाघर प्रबंधन अलग से व्यवस्था करते हुए इन दिनों वन्यजीवों पर विशेष ध्यान देता है. जू में मौजूद एक्वेरियम में भी तापमान को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं. यहां भी मछली की प्रजाति के आधार पर तापमान का ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

सूरज की तपिश से जानवर भी बेहाल

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जू में वन्यजीवों के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. यह व्यवस्था बढ़ते तापमान को देखते हुए की जा रही है. इस बार अप्रैल महीने में ही तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इससे न केवल इंसान बल्कि, वन्यजीव भी प्रभावित हो रहे हैं. देहरादून जू यानी चिड़ियाघर में भी कुछ इसी तरह की स्थितियां दिखाई दे रही है. इसलिए जू प्रबंधन ने वन्यजीवों को राहत देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय पर काम किया है. इसमें जू में मौजूद तमाम प्रजातियों की चिड़िया के साथ रेंगने वाले वन्यजीव और मछलियों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है.

Heat Wave in Dehradun Zoo
देहरादून जू लिजर्ड

पक्षियों के लिए किया गया ये प्रबंध: देहरादून जू में गर्मियों को लेकर सबसे ज्यादा संवेदनशील विभिन्न प्रजातियों की पक्षियों को माना जा रहा है. इसलिए गर्मियों से राहत देने के लिए जू प्रबंधन की ओर से सबसे ज्यादा ध्यान भी पक्षियों पर ही दिया जा रहा है. यहां पक्षियों के पिंजरों को बेहतर वेंटिलेशन के लिहाज से कई जगह से शेड हटाई गई है. ताकि, पिंजरों के अंदर हवा आसानी से आ सके और तापमान भी संतुलित रह सके.

Heat Wave in Dehradun Zoo
देहरादून जू में तापमान पर रखी जा रही नजर

इसके अलावा तमाम वन्यजीवों के बाड़ों में पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. इसके लिए इन कर्मचारियों को दिन में दो बार पानी का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसका मकसद दिन में तेज धूप से राहत देना है और बाड़े में तापमान को नियंत्रित रखना भी है. वहीं, उनके खाने-पीने में भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यहां विभिन्न प्रजातियों की पक्षियों को मौसमीय फल दिए जा रहे हैं. ऐसे फल जिससे इनमें पानी की कमी को दूर किया सके.

Heat Wave in Dehradun Zoo
देहरादून जू में पक्षी

मगरमच्छ, घड़ियाल और मछलियों के पानी को भी बदला जा रहा: खासकर उन्हें खीरा दिया जा रहा है. साथ ही तरबूज, पपीता और सेब भी दिया जा रहा है. उधर, मगरमच्छ और घड़ियाल समेत मछलियों के लिए भी समय-समय पर पानी बदलने का काम हो रहा है. मगरमच्छ और घड़ियाल के लिए जहां पहले 20 दिन बाद पानी बदल जाता था तो वहीं अब हर हफ्ते पानी बदलकर उन्हें गर्मी से राहत दी जा रही है.

Heat Wave in Dehradun Zoo
देहरादून जू में मछली

प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार कहते हैं कि गर्मियों में वन्यजीवों को परेशानी आती है और इसलिए चिड़ियाघर प्रबंधन अलग से व्यवस्था करते हुए इन दिनों वन्यजीवों पर विशेष ध्यान देता है. जू में मौजूद एक्वेरियम में भी तापमान को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं. यहां भी मछली की प्रजाति के आधार पर तापमान का ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 29, 2024, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.