ETV Bharat / state

पलटन बाजार युवती छेड़छाड़ केस के बाद एक्शन में SSP, हिरासत में लिए 134 संदिग्ध, अब ऐसे होगी महिलाओं की सुरक्षा - Paltan Bazaar girl molestation case

Dehradun SSP Ajay Singh, Paltan Bazaar Dehradun, Dehradun girl molestation case पलटन बाजार में दुकान के अंदर युवती से छेड़छाड़ मामले के बाद मंगलवार को देहरादून एसएसपी अजय सिंह खुद एक्शन में आए. उन्होंने पुलिस फोर्स ने साथ खुद पलटन बाजार में सत्यापन अभियान चलाया. इस दौरान 134 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर देहरादून पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां उनके सत्यापन की कार्रवाई की गई.

PALTAN BAZAAR GIRL MOLESTATION CASE
पलटन बाजार में सत्यापन अभियान के दौरान एसएसपी अजय सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2024, 6:54 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के मुख्य पलटन बाजार में दुकान के अंदर युवती से छेड़छाड़ के बाद शहर का माहौल गरमा गया था. इस मामले में व्यापारियों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर व्यापारियों को शांत किया. वहीं इस केस के बाद आज मंगलवार 10 सितंबर को देहरादून एसएसपी अजय सिंह एक्शन में नजर आए और पलटन बाजार में घूमकर करीब 134 रेहड़ी-पटरी वालों को हिरासत में लिया.

पलटन बाजार युवती छेड़छाड़ केस के बाद एक्शन में एसएसपी (ETV Bharat)

दरअसल, बीते शनिवार 7 सितंबर को युवती पलटन बाजार में जूते-चप्पल की एक दुकान पर गई थी. आरोप है कि दुकान पर काम करने वाले बिजनौर यूपी के युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की. इस मामले के सामने आने के बाद व्यापारियों ने सोमवार को पलटन बाजार बंद कर दिया था. हालांकि, मंगलवार को बाजार रोजाना की तरह खुला.

पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया: वहीं मंगलवार सुबह ही एसएसपी और एसपी सिटी नेतृत्व में पुलिस फोर्स पलटन बाजार पहुंची और सत्यापन अभियान चलाया. सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने बाहरी राज्यों से आकर पलटन बाजार में फड़, ठेली और दुकानों के बाहर रिंग व दुकानों में बिना सत्यापन काम करने वाले 134 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया. इन सभी की थाने लाकर सत्यापन की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही इन व्यक्तियों के मूल जनपदों के संबंधित थानों से उनके इतिहास की जानकारी भी ली गई.

सत्यापन अभियान तहत बाहरी राज्यों से आकर फड़, ठेली और दुकानों के बाहर रिंग व दुकानों में काम करने वाले लोगों के सत्यापन के लिए 50 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया. देहरादून पुलिस लाइन में सभी के सत्यापन की कार्रवाई की गई. एसएसपी ने साफतौर पर कहा कि कोई भी यदि गलत हरकत करेगा तो उसका जेल जाना तय है.

इस दौरान सभी दुकानदारों को बिना वेरिफिकेशन के बाहरी व्यक्तियों को दुकानों में न रखने के निर्देश दिए गए. साथ ही उन व्यक्तियों के गृह जनपद से भी सत्यापन कराने को कहा गया. एसएसपी की ओर से दुकानदारों को बताया गया कि अगर बिना वेरिफिकेशन बाहरी व्यक्तियों को काम पर रखा गया तो उनके खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 52 के तहत एक्शन लिया जाएगा. भारी जुर्माना भी वसूला जा सकता है.

बाजार में महिला पुलिसकर्मी होगी तैनात: एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि दुकान के अंदर युवती के छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, लेकिन व्यापारियों में आक्रोश है कि बाहरी राज्यों से आकर जो लोग फड़ और ठेली लगाते हैं, उनका व्यवहार महिलाओं के साथ अच्छा नहीं होता है. इसी को देखते हुए आज बाजार में लगने वाले फड़ और ठेली वालों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया है और पुलिस लाइन में इनका सत्यापन किया गया.

महिलाओं की सुरक्षा की मद्देनजर से मुख्य बाजारों में सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी और सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. एसएसपी ने बताया कि साथ ही बाजार में महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है और एक पिकेट की व्यवस्था की जा रही है. जिससे जो महिलाएं बाजार में आती है तो उनको किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो. इस तरफ के लोग पुलिस की रडार में रहेंगे और भविष्य अगर कोई हरकत की तो जेल जाना तय है. पलटन बाजार के भ्रमण के दौरान एसएसपी ने बाजार में महिलाओं से उनकी सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर बातचीत की.

पलटन बाजार के अलावा तहसील चौक, धामावाला बाजार, गांधी रोड और मोती बाजार में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया है. इस दौरान करीब 134 लोग ऐसे मिले जिनका सत्यापन नहीं हुआ था. थाने लाकर सभी का सत्यापन किया गया.

पढ़ें--

देहरादून: राजधानी देहरादून के मुख्य पलटन बाजार में दुकान के अंदर युवती से छेड़छाड़ के बाद शहर का माहौल गरमा गया था. इस मामले में व्यापारियों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर व्यापारियों को शांत किया. वहीं इस केस के बाद आज मंगलवार 10 सितंबर को देहरादून एसएसपी अजय सिंह एक्शन में नजर आए और पलटन बाजार में घूमकर करीब 134 रेहड़ी-पटरी वालों को हिरासत में लिया.

पलटन बाजार युवती छेड़छाड़ केस के बाद एक्शन में एसएसपी (ETV Bharat)

दरअसल, बीते शनिवार 7 सितंबर को युवती पलटन बाजार में जूते-चप्पल की एक दुकान पर गई थी. आरोप है कि दुकान पर काम करने वाले बिजनौर यूपी के युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की. इस मामले के सामने आने के बाद व्यापारियों ने सोमवार को पलटन बाजार बंद कर दिया था. हालांकि, मंगलवार को बाजार रोजाना की तरह खुला.

पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया: वहीं मंगलवार सुबह ही एसएसपी और एसपी सिटी नेतृत्व में पुलिस फोर्स पलटन बाजार पहुंची और सत्यापन अभियान चलाया. सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने बाहरी राज्यों से आकर पलटन बाजार में फड़, ठेली और दुकानों के बाहर रिंग व दुकानों में बिना सत्यापन काम करने वाले 134 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया. इन सभी की थाने लाकर सत्यापन की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही इन व्यक्तियों के मूल जनपदों के संबंधित थानों से उनके इतिहास की जानकारी भी ली गई.

सत्यापन अभियान तहत बाहरी राज्यों से आकर फड़, ठेली और दुकानों के बाहर रिंग व दुकानों में काम करने वाले लोगों के सत्यापन के लिए 50 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया. देहरादून पुलिस लाइन में सभी के सत्यापन की कार्रवाई की गई. एसएसपी ने साफतौर पर कहा कि कोई भी यदि गलत हरकत करेगा तो उसका जेल जाना तय है.

इस दौरान सभी दुकानदारों को बिना वेरिफिकेशन के बाहरी व्यक्तियों को दुकानों में न रखने के निर्देश दिए गए. साथ ही उन व्यक्तियों के गृह जनपद से भी सत्यापन कराने को कहा गया. एसएसपी की ओर से दुकानदारों को बताया गया कि अगर बिना वेरिफिकेशन बाहरी व्यक्तियों को काम पर रखा गया तो उनके खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 52 के तहत एक्शन लिया जाएगा. भारी जुर्माना भी वसूला जा सकता है.

बाजार में महिला पुलिसकर्मी होगी तैनात: एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि दुकान के अंदर युवती के छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, लेकिन व्यापारियों में आक्रोश है कि बाहरी राज्यों से आकर जो लोग फड़ और ठेली लगाते हैं, उनका व्यवहार महिलाओं के साथ अच्छा नहीं होता है. इसी को देखते हुए आज बाजार में लगने वाले फड़ और ठेली वालों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया है और पुलिस लाइन में इनका सत्यापन किया गया.

महिलाओं की सुरक्षा की मद्देनजर से मुख्य बाजारों में सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी और सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. एसएसपी ने बताया कि साथ ही बाजार में महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है और एक पिकेट की व्यवस्था की जा रही है. जिससे जो महिलाएं बाजार में आती है तो उनको किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो. इस तरफ के लोग पुलिस की रडार में रहेंगे और भविष्य अगर कोई हरकत की तो जेल जाना तय है. पलटन बाजार के भ्रमण के दौरान एसएसपी ने बाजार में महिलाओं से उनकी सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर बातचीत की.

पलटन बाजार के अलावा तहसील चौक, धामावाला बाजार, गांधी रोड और मोती बाजार में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया है. इस दौरान करीब 134 लोग ऐसे मिले जिनका सत्यापन नहीं हुआ था. थाने लाकर सभी का सत्यापन किया गया.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.