देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दून पुलिस ने कमर कस ली है. लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ पूरे जिले में सत्यापन अभियान चला रही है तो वहीं जिले के 51 हिस्ट्रीशीटर गायब मिले हैं. ऐसे में सभी हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर पुलिस नजर रखने जा रही है. वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने लापता 51 हिस्ट्रीशीटरों की तलाश के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारी को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नशा तस्करों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है. साथ ही आरोपियों की कुंडली खंगालने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके तहत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में 303 हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधि पर नजर रखेंगे. इसके अलावा लापता 51 हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी के लिए अभियान चलाकर उनकी तलाश करने को भी कहा गया है. वहीं, ऐसे आरोपी जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं, उनके खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश एसएसपी ने दिए हैं.
हिस्ट्रीशीटरों के गायब होने पर क्या बोले एसएसपी? वहीं, देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर पर पुलिस की खास नजर रहती है. ताकि, चुनाव के दौरान कोई अपराध न करें और चुनाव में किसी तरह का व्यवधान न उत्पन्न करें. पुलिस ने 30 से 40 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया गया तो वो जेल में मिले, लेकिन 51 हिस्ट्रीशीटर लापता मिले हैं. इसका कारण है कि या तो पता सही न होना या फिर किसी दूसरे अपराध में जेल में हो सकते हैं.
सत्यापन अभियान में एक करोड़ से ज्यादा वसूला जुर्माना: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार सत्यापन अभियान चला रही है. अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले एक हजार से ज्यादा मकान मालिकों का चालान किया जा चुका है. जिसने 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला जा चुका है. एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की टीमों ने डोर-टू-डोर जाकर किराएदारों, कर्मचारियों, घरेलू नौकरों और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया.
पूरे कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6,372 लोगों का सत्यापन कर उनकी व्यक्तिगत जानकारी जुटाई. साथ ही सत्यापन अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर 278 संदिग्ध व्यक्तियों को संबंधित थाने और चौकियों पर लाकर पूछताछ की गई. वहीं, एसएसपी ने संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर स्थित मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर लगने वाले पुलिस बल का आकलन करने को कहा. साथ ही सभी बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए.
वहीं, पौड़ी जिले के कोटद्वार में 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए नजर जिला मजिस्ट्रेट का आदेश पर पुलिस ने तीन अपराधियों को जिला बदर किया है. तीनों अपराधियों को पुलिस ने सख्त हिदायत दी गई है कि 6 माह तक जनपद क्षेत्र मे प्रवेश निषेध है. आदेश का पालन न करने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें-