विकासनगर: देहरादून पुलिस ने ड्रग पेडलर को अरेस्ट किया है. पेडलर के कब्जे से 172 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पेडलर इंडस्ट्रियल एरिया और शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को स्मैक सप्लाई करता था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत 51 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 'ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025' के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में चलाई जा रहे अभियान के तहत दून पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही है. पूरे जिले में चलाई जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना सेलाकुई पुलिस ने सेलाकुई क्षेत्र में चलाए गए अभियान के तहत एक ड्रग पेडलर वाजिद को 172 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ थाना सेलाकुई में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
सहसपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का निवासी है. बरेली में उसका रिश्तेदार इंतजार नाम का व्यक्ति उसको कम दामों पर स्मैक उपलब्ध कराता है. वह स्मैक को देहरादून के इंडस्ट्रियल एरिया तथा शिक्षण संस्थाओं के आसपास जाकर फुटकर दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाता है.
बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 51 लाख 60 हजार आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ थाना सेलाकुई में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी तस्कर के साथी इंतजार निवासी बरेली की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में रामपुर रोड पर दो कारों की जबरदस्त टक्कर, एक बुजुर्ग की मौत, महिला समेत दो घायल