ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ऑन द स्पॉट होगा एक्शन! बच्चों की लगेगी क्लास, पेरेंट्स की बजेगी 'घंटी' - DEHRADUN POLICE TRAFFIC CAMPAIGN

बच्चों द्वारा यातायात नियम तोड़ने पर अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पुलिस काउंसलिंग के लिए भी बुला सकती है.

DEHRADUN POLICE TRAFFIC CAMPAIGN
बच्चों द्वारा यातायात नियम तोड़ने पर अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ेंगी! (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2024, 8:07 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 9:52 PM IST

देहरादूनः यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले छात्रों और युवाओं का चालान के साथ-साथ पुलिस ने अब अभिभावकों को भी समझाने के लिए प्रेरित करने का अभियान शुरू कर दिया है. अभियान की शुरुआत करने और युवाओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने खुद सड़कों पर एसएसपी अजय सिंह उतरे हैं. पुलिस लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही प्रेरित कर रही है.

रविवार को अभियान की शुरुआत करते हुए एसएसपी ने खुद सड़कों पर उतरकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के खिलाफ चालानी कार्रवाई की. इस दौरान उनके द्वारा मौके से युवाओं के परिजनों से वार्ता कर उन्हें उनके ननिहालों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर अपने जीवन को खतरे में डालने की जानकारी देकर अपने स्तर से भी बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया.

अभियान के तहत आगामी दिनों में पुलिस द्वारा उक्त अभियान में कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं को भी अपने साथ जोड़ा जाएगा. जिनके द्वारा मौके पर नियमों का उल्लंघन करने वाले स्टूडेंट्स और युवाओं की काउंसलिंग करते हुए उनके परिजनों से वार्ता की जाएगी. साथ ही जरूरत पड़ने पर परिजनों की भी काउंसलिंग की जाएगी.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार और बिना हेलमेट में अपनी जान जोखिम में डालकर गाड़ी चलाने वाले यूथ को पुलिस द्वारा समझाया भी जा रहा है. साथ ही पेरेंट्स को भी बताया जा रहा है. आने वाले दिनों में कुछ एनजीओ को भी ऑन स्पॉट काउंसलिंग के लिए पुलिस के साथ रखा जाएगा, जो युवाओं के साथ-साथ पेरेंट्स से भी बात करेंगे.

198 युवाओं के खिलाफ कार्रवाई: एसएसपी देहरादून द्वारा शुरू की गई नई पहल के तहत पुलिस ने पहले प्रथम बिना हेलमेट के 117, रेश ड्राइविंग में 4, यातायात नियमों का उल्लंघन में 70 और नाबालिग द्वारा वाहन चलाने में 7 यानी कुल 198 युवाओं के खिलाफ चालानी कार्रवाई की. इस दौरान सभी 198 युवाओं के परिजनों से पुलिस द्वारा फोन पर वार्ता कर उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 193 अन्य वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ेंः देहरादून इनोवा हादसा: 17 दिन बाद भी घायल युवक को नहीं आया होश, पिता ने बयां किया दर्द, युवाओं से भी अपील

देहरादूनः यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले छात्रों और युवाओं का चालान के साथ-साथ पुलिस ने अब अभिभावकों को भी समझाने के लिए प्रेरित करने का अभियान शुरू कर दिया है. अभियान की शुरुआत करने और युवाओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने खुद सड़कों पर एसएसपी अजय सिंह उतरे हैं. पुलिस लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही प्रेरित कर रही है.

रविवार को अभियान की शुरुआत करते हुए एसएसपी ने खुद सड़कों पर उतरकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के खिलाफ चालानी कार्रवाई की. इस दौरान उनके द्वारा मौके से युवाओं के परिजनों से वार्ता कर उन्हें उनके ननिहालों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर अपने जीवन को खतरे में डालने की जानकारी देकर अपने स्तर से भी बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया.

अभियान के तहत आगामी दिनों में पुलिस द्वारा उक्त अभियान में कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं को भी अपने साथ जोड़ा जाएगा. जिनके द्वारा मौके पर नियमों का उल्लंघन करने वाले स्टूडेंट्स और युवाओं की काउंसलिंग करते हुए उनके परिजनों से वार्ता की जाएगी. साथ ही जरूरत पड़ने पर परिजनों की भी काउंसलिंग की जाएगी.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार और बिना हेलमेट में अपनी जान जोखिम में डालकर गाड़ी चलाने वाले यूथ को पुलिस द्वारा समझाया भी जा रहा है. साथ ही पेरेंट्स को भी बताया जा रहा है. आने वाले दिनों में कुछ एनजीओ को भी ऑन स्पॉट काउंसलिंग के लिए पुलिस के साथ रखा जाएगा, जो युवाओं के साथ-साथ पेरेंट्स से भी बात करेंगे.

198 युवाओं के खिलाफ कार्रवाई: एसएसपी देहरादून द्वारा शुरू की गई नई पहल के तहत पुलिस ने पहले प्रथम बिना हेलमेट के 117, रेश ड्राइविंग में 4, यातायात नियमों का उल्लंघन में 70 और नाबालिग द्वारा वाहन चलाने में 7 यानी कुल 198 युवाओं के खिलाफ चालानी कार्रवाई की. इस दौरान सभी 198 युवाओं के परिजनों से पुलिस द्वारा फोन पर वार्ता कर उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 193 अन्य वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ेंः देहरादून इनोवा हादसा: 17 दिन बाद भी घायल युवक को नहीं आया होश, पिता ने बयां किया दर्द, युवाओं से भी अपील

Last Updated : Dec 1, 2024, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.