ETV Bharat / state

देहरादून इनोवा एक्सीडेंट: हादसे से पहले रॉन्ग साइड में दौड़ रही थी एक हुंडई क्रेटा, शिकायत पर नहीं हुई थी कार्रवाई - DEHRADUN CAR ACCIDENT

देहरादून कार हादसे वाले दिन गलत दिशा में दौड़ रही एक कार की शिकायत पर कार्रवाई न करने पर पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच के आदेश.

DEHRADUN CAR ACCIDENT
देहरादून इनोवा एक्सीडेंट (फाइल फोटो) (FILE PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 27, 2024, 5:24 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 9:00 PM IST

देहरादूनः शहर के ओएनजीसी चौक पर 11 नवंबर की रात को हुए हादसे में जांच ने नया मोड़ ले लिया है. हादसे की रात सफेद रंग की कार पैसेफिक मॉल से गलत दिशा में दौड़ने के मामले में यातायात निदेशक ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही निदेशक ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने वाले एएसआई की जांच भी खुलवाने के आदेश दिए हैं. यातायात निदेशक ने इसे जिला पुलिस की लापरवाही माना है. हालांकि, हादसे के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की थी तो कार इनोवा नहीं, बल्कि हुंडई क्रेटा थी. साथ ही जिस युवक ने शिकायत की थी, उसने भी ईमेल में हुंडई क्रेटा कार का ही जिक्र किया था.

एएसआई को मिली थी शिकायत: बता दें कि 11 नवंबर की रात को ओएनजीसी चौक पर एक भीषण दुर्घटना में 6 युवाओं (3 युवक और 3 युवतियों) की मौत हो गई थी. हादसा रात 1.19 बजे हुआ था. हैरानी की बात है कि हादसे से कुछ देर पहले ही एक युवक ने पैसिफिक मॉल के बाहर एक कार गलत दिशा में आते देखी थी. युवक की कार भी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची थी. ऐसे में युवक ने मसूरी डाइवर्जन पर खड़े एएसआई मनवर नेगी को इसकी शिकायत की थी. आरोप है कि पुलिसकर्मी मनवर नेगी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और आगे कोई मैसेज फ्लैश नहीं किया.

शिकायत पर कार्रवाई न करने पर पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच के आदेश (VIDEO- ETV Bharat)

डीएम और एसएसपी को भी की थी शिकायत: इसके बाद युवक ने कंट्रोल रूम को फोन किया. जिलाधिकारी सहित एसएसपी को ईमेल भी किया था. ईमेल में युवक ने हुंडई क्रेटा कार की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि हादसे के बाद अगले दिन 12 नवंबर को युवक ने इनोवा कार बतायी थी.

जांच में हुंडई क्रेटा ही निकली कार: पुलिस ने इस मामले में जांच की तो पता चला कि पैसिफिक मॉल के बाहर गलत दिशा में दौड़ाई जा रही कार हुंडई क्रेटा ही थी. हालांकि, ये भी जानकारी मिली कि युवक की शिकायत पर एएसआई मनवर नेगी द्वारा लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

लापरवाही पर जांच खोलने के निर्देश: यातायात निदेशक अरुण मोहन जोशी ने बताया है कि मामले को गंभीरता से नहीं लेने पर जिला पुलिस की लापरवाही सामने आई है. इसको लेकर मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. एएसआई मनवर नेगी की जांच खोलने के निर्देश भी दिए गए हैं. जल्द से जल्द इसकी आख्या एसएसपी देहरादून से मांगी गई है. अगर आख्या में खामियां मिलती हैं, तो संबंधित एएसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः देहरादून कार एक्सीडेंट में एक झटके में खत्म हुई 6 जिंदगियां, हादसों की जांच के लिए समिति गठित

ये भी पढ़ेंः देहरादून इनोवा कार हादसा, कंटेनर चालक गिरफ्तार, कई चौंकाने वाले खुलासे किए, बिखरे शवों को देख कांप गया था

देहरादूनः शहर के ओएनजीसी चौक पर 11 नवंबर की रात को हुए हादसे में जांच ने नया मोड़ ले लिया है. हादसे की रात सफेद रंग की कार पैसेफिक मॉल से गलत दिशा में दौड़ने के मामले में यातायात निदेशक ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही निदेशक ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने वाले एएसआई की जांच भी खुलवाने के आदेश दिए हैं. यातायात निदेशक ने इसे जिला पुलिस की लापरवाही माना है. हालांकि, हादसे के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की थी तो कार इनोवा नहीं, बल्कि हुंडई क्रेटा थी. साथ ही जिस युवक ने शिकायत की थी, उसने भी ईमेल में हुंडई क्रेटा कार का ही जिक्र किया था.

एएसआई को मिली थी शिकायत: बता दें कि 11 नवंबर की रात को ओएनजीसी चौक पर एक भीषण दुर्घटना में 6 युवाओं (3 युवक और 3 युवतियों) की मौत हो गई थी. हादसा रात 1.19 बजे हुआ था. हैरानी की बात है कि हादसे से कुछ देर पहले ही एक युवक ने पैसिफिक मॉल के बाहर एक कार गलत दिशा में आते देखी थी. युवक की कार भी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची थी. ऐसे में युवक ने मसूरी डाइवर्जन पर खड़े एएसआई मनवर नेगी को इसकी शिकायत की थी. आरोप है कि पुलिसकर्मी मनवर नेगी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और आगे कोई मैसेज फ्लैश नहीं किया.

शिकायत पर कार्रवाई न करने पर पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच के आदेश (VIDEO- ETV Bharat)

डीएम और एसएसपी को भी की थी शिकायत: इसके बाद युवक ने कंट्रोल रूम को फोन किया. जिलाधिकारी सहित एसएसपी को ईमेल भी किया था. ईमेल में युवक ने हुंडई क्रेटा कार की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि हादसे के बाद अगले दिन 12 नवंबर को युवक ने इनोवा कार बतायी थी.

जांच में हुंडई क्रेटा ही निकली कार: पुलिस ने इस मामले में जांच की तो पता चला कि पैसिफिक मॉल के बाहर गलत दिशा में दौड़ाई जा रही कार हुंडई क्रेटा ही थी. हालांकि, ये भी जानकारी मिली कि युवक की शिकायत पर एएसआई मनवर नेगी द्वारा लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

लापरवाही पर जांच खोलने के निर्देश: यातायात निदेशक अरुण मोहन जोशी ने बताया है कि मामले को गंभीरता से नहीं लेने पर जिला पुलिस की लापरवाही सामने आई है. इसको लेकर मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. एएसआई मनवर नेगी की जांच खोलने के निर्देश भी दिए गए हैं. जल्द से जल्द इसकी आख्या एसएसपी देहरादून से मांगी गई है. अगर आख्या में खामियां मिलती हैं, तो संबंधित एएसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः देहरादून कार एक्सीडेंट में एक झटके में खत्म हुई 6 जिंदगियां, हादसों की जांच के लिए समिति गठित

ये भी पढ़ेंः देहरादून इनोवा कार हादसा, कंटेनर चालक गिरफ्तार, कई चौंकाने वाले खुलासे किए, बिखरे शवों को देख कांप गया था

Last Updated : Nov 27, 2024, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.