ETV Bharat / state

पहाड़ी समाज और महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणी, देहरादून पुलिस ने झारखंड के युवक को दबोचा - Arrested For Making Obscene Remarks

Arrested For Making Obscene Remarks Dehradun पहाड़ी समाज और पहाड़ की महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर देहरादून पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी उत्तराखंड से भागने की फिराक में था.

Arrested For Making Obscene Remarks Dehradun
झारखंड के युवक ने पहाड़ी समाज और महिलाओं के लिए की अभद्र टिप्पणी (PHOTO- DEHRADUN POLICE)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 1, 2024, 10:39 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की पहाड़ी समाज की महिलाओं और पहाड़ी समाज पर गलत टिप्पणी वाले व्यक्ति को देहरादून की थाना प्रेम नगर पुलिस ने बुद्धा चौक निकट सौरभ होटल से गिरफ्तार किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी उत्तराखंड से भागने की फिराक में था. प्रेम नगर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है. साथ ही आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

प्रेम नगर थाना पुलिस के मुताबिक, 30 अगस्त को मनीष शर्मा निवासी धौलास थाना प्रेम नगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चंद्रकांत कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहाड़ी समाज और पहाड़ी महिलाओं के लिए गलत टिप्पणी की. जिसे उनके दोस्त भारत ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया. इससे उत्तराखंड के पहाड़ी समाज में काफी रोष है. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रेम नगर में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम 1986 की धारा 6 में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

थाना प्रेम नगर गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा घटना के संबंध में जानकारी इकट्ठा करते हुए सर्विलांस की मदद से आरोपी चंद्रकांत कुमार को बुद्धा चौक निकट सौरभ होटल से गिरफ्तार किया गया. आरोपी चंद्रकांत झारखंड का रहने वाला वाला है जबकि उत्तराखंड में प्रॉपर्टी डिलर का काम कर रहा था. आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः शख्स ने बिजनेस पार्टनर पर लगाया ₹16 लाख हड़पने का आरोप, पुलिस को दी शिकायत

देहरादूनः उत्तराखंड की पहाड़ी समाज की महिलाओं और पहाड़ी समाज पर गलत टिप्पणी वाले व्यक्ति को देहरादून की थाना प्रेम नगर पुलिस ने बुद्धा चौक निकट सौरभ होटल से गिरफ्तार किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी उत्तराखंड से भागने की फिराक में था. प्रेम नगर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है. साथ ही आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

प्रेम नगर थाना पुलिस के मुताबिक, 30 अगस्त को मनीष शर्मा निवासी धौलास थाना प्रेम नगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चंद्रकांत कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहाड़ी समाज और पहाड़ी महिलाओं के लिए गलत टिप्पणी की. जिसे उनके दोस्त भारत ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया. इससे उत्तराखंड के पहाड़ी समाज में काफी रोष है. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रेम नगर में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम 1986 की धारा 6 में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

थाना प्रेम नगर गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा घटना के संबंध में जानकारी इकट्ठा करते हुए सर्विलांस की मदद से आरोपी चंद्रकांत कुमार को बुद्धा चौक निकट सौरभ होटल से गिरफ्तार किया गया. आरोपी चंद्रकांत झारखंड का रहने वाला वाला है जबकि उत्तराखंड में प्रॉपर्टी डिलर का काम कर रहा था. आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः शख्स ने बिजनेस पार्टनर पर लगाया ₹16 लाख हड़पने का आरोप, पुलिस को दी शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.