ETV Bharat / state

यूपी का हिस्ट्रीशीटर चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार, जेल से बाहर आते ही फिर कर दिया कांड - UP HISTORY SHEETER ARRESTED

बाइक चुराने के मामले में देहरादून पुलिस ने यूपी के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

देहरादून: यूपी का हिस्ट्रीशीटर उत्तराखंड में देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी को देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी के वाहन के साथ पकड़ा गया है.

पुलिस ने बताया कि विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के ढकरानी के रहने वाले रवि कुमार ने 30 नवंबर को बाइक चोरी की तहरीर दी थी. रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता ने सिविल रोड ढकरानी में एक ठेली के सामने बाइक खड़ी की थी, तभी किसी व्यक्ति ने उनकी बाइक पर हाथ साफ कर दिया यानी चोरी कर ली.

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर चोर का पता लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. साथ ही बाइक चोरों की पुरानी वारदातों का रिकॉर्ड भी खंगाला ताकि चोर के बारे में कोई जानकारी मिल सके.

इसी बीच 12 दिसंबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंबाडी तिराहा विकासनगर से आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तैयब निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूर्व में चोरी के अभियोग में थाना सहसपुर से जेल गया था और डेढ माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था. आरोपी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी सहित अन्य आपराधिक मामलों के एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं.

पढ़ें--

देहरादून: यूपी का हिस्ट्रीशीटर उत्तराखंड में देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी को देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी के वाहन के साथ पकड़ा गया है.

पुलिस ने बताया कि विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के ढकरानी के रहने वाले रवि कुमार ने 30 नवंबर को बाइक चोरी की तहरीर दी थी. रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता ने सिविल रोड ढकरानी में एक ठेली के सामने बाइक खड़ी की थी, तभी किसी व्यक्ति ने उनकी बाइक पर हाथ साफ कर दिया यानी चोरी कर ली.

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर चोर का पता लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. साथ ही बाइक चोरों की पुरानी वारदातों का रिकॉर्ड भी खंगाला ताकि चोर के बारे में कोई जानकारी मिल सके.

इसी बीच 12 दिसंबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंबाडी तिराहा विकासनगर से आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तैयब निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूर्व में चोरी के अभियोग में थाना सहसपुर से जेल गया था और डेढ माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था. आरोपी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी सहित अन्य आपराधिक मामलों के एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं.

पढ़ें--

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.