देहरादूनः 27 सालों से फरार 5 हजार रुपये का इनामी आरोपी को देहरादून की कोतवाली डालनवाला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर से गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ साल 1997 में कोतवाली डालनवाला में मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. आरोपी न्यायालय में चार्जशीट दाखिल होने के बाद न्यायालय में पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था. साथ ही आरोपी के न्यायालय में पेश नहीं होने पर न्यायालय ने साल 2011 में मफरूर घोषित किया था.
एसएसपी अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में टीमें गठित कर वांछित और इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत कोतवाली डालनवाला पुलिस ने न्यायालय में विचाराधीन वाद संख्या 3386/09, जिसमें आरोपी अनूप मिश्रा के खिलाफ साल 1997 में कोतवाली डालनवाला पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमे में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल होने के बाद से आरोपी न्यायालय में पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ न्यायालय द्वारा पहले गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. लेकिन आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.
थाना डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि आरोपी के लगातार फरार रहने पर न्यायालय द्वारा साल 2011 में मफरूर (भगोड़ा) घोषित किया गया था. एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था. पुलिस द्वारा जांच के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए यूपी के सीतापुर में छिपा हुआ है. जिस पर पुलिस टीम ने सीतापुर जाकर आरोपी अनूप मिश्रा को कजियाना मोहल्ला निकट शेल्टर हाउस सीतापुर से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंः बैंक लूटने का प्रयास करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, दूसरा फरार होने में रहा कामयाब