देहरादून: सल्ट विधायक महेश जीना और नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच का विवाद का मामला सुर्खियों में है. इस घटना के बाद निगम कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे, लेकिन आज नगर निगम प्रशासक सोनिका सिंह के आश्वासन के बाद नगर निकाय कर्मचारी महासंघ ने हड़ताल खत्म कर दी है. अब 8 मार्च से सभी सफाई कर्मचारी काम पर वापस आ जाएंगे.
बता दें कि देहरादून नगर निगम के कर्मचारियों की ओर से हड़ताल के बाद शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ गई थी. शहर में कूड़ा उठान न होने के कारण सड़कों पर कूड़े का ढेर हो गया था. अब नगर निगम प्रशासक सोनिका सिंह के आश्वासन के बाद उनकी हड़ताल खत्म हो गई है. ऐसे में अब सफाई व्यवस्था पटरी पर आने की उम्मीद है.
गौर हो कि देहरादून नगर निगम के कर्मचारियों और नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ अभद्रता करने व गाली गलौज करने मामले में सल्ट विधायक महेश जीना समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ चालक संघ के सचिव यशपाल सिंह की तहरीर दी. जिसमें उन्होंने कोतवाली नगर में बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 6 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया.
वहीं, विधायक जीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद नगर निगम के सफाई मजदूर यूनियन ने आज भी हड़ताल खत्म नहीं की. इसका खामियाजा शहर की जनता ने भुगता. क्योंकि, नगर निगम कर्मचारियों के हड़ताल के कारण शहरभर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है.
घर-घर कूड़ा उठान का काम पूरी तरह से ठप हो रहा है तो वहीं सड़कों से कूड़ा उठाने होने के कारण लोगों को दुर्गंध झेलनी पड़ रही है. इतना ही नहीं कूड़ा उठान न होने के कारण सड़कों पर कूड़ा इकट्ठा होता जा रहा है और अब कूड़े के कारण जाम लगने की स्थिति देखने को मिल रही है.
क्या बोलीं नगर निगम प्रशासक सोनिका? नगर निगम प्रशासक सोनिका ने बताया कि यूनियन की तहरीर के बाद विधायक समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिस पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कर्मचारियों को आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा नगर निकाय कर्मचारी महासंघ ने की. आगामी 8 मार्च से सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से की जाएगी.
क्या था मामला? बीती 5 मार्च को बीजेपी विधायक महेश जीना और देहरादून नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच जमकर बहस हुई थी. साथ ही गाली गलौज भी हुई. आरोप था कि विधायक जीना किसी परिचित का टेंडर से जुड़े मामले को लेकर अपने समर्थकों के साथ नगर निगम पहुंचे थे. जहां उन्होंने हंगामा कर धमकियां भी दी. जिससे माहौल गरमा गया.
ये भी पढ़ें-