ETV Bharat / state

देहरादून नगर निगम के इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर से मारपीट, विरोध में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, कॉलेज छात्रों पर आरोप - Corporation Employees on Strike - CORPORATION EMPLOYEES ON STRIKE

Dehradun Municipal Corporation Employees on Strike देहरादून नगर निगम कर्मचारियों ने मारपीट के विरोध में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. आरोप के देहरादून के नामी कॉलेज के छात्रों ने निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट की.

Dehradun Corporation Employees on Strike
कार्य बहिष्कार पर देहरादून नगर निगम के कर्मचारी (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2024, 3:37 PM IST

नगर निगम के इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर से मारपीट (VIDEO- ETV Bharat)

देहरादूनः पटेल नगर क्षेत्र के अंर्तगत पाम सिटी में सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने को लेकर नगर निगम के तीन कर्मचारियों के साथ कॉलेज के छात्रों ने मारपीट कर दी. इतना ही नहीं, कर्मचारियों के कपड़े भी फाड़ दिए गए. मारपीट के खिलाफ नगर निगम के कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर उतर चुके हैं. कर्मचारी मारपीट करने वाले छात्रों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

नगर निगम के कर्मचारी इंस्पेक्टर विश्वनाथ ने बताया कि पाम सिटी में पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि सार्वजनिक स्थान पर स्थानीय लोग कूड़ा फेंक रहे हैं. शिकायत पर शनिवार सुबह दो सुपरवाइजर अमित और प्रेम के साथ मौके पर गए और जो लोग सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंक रहे थे, उनको मना किया जा रहा था. इसी दौरान कॉलेज के दो छात्र कूड़ा फेंकने आए तो हमारे द्वारा उनको भी मना किया गया. लेकिन छात्र नहीं माने और कूड़ा फेंकने की जिद करते हुए गाली गलौज करने लगे.

विश्वनाथ ने बताया कि, इस दौरान छात्रों ने मौके पर अपने कई साथियों को बुला लिया. छात्रों ने तीनों कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए कपड़े भी फाड़ दिए. वहीं इस घटना के बाद नगर निगम के सभी कर्मचारी अक्रोशित हैं और सभी कार्य बहिष्कार कर उतर चुके हैं. कर्मचारियों की मांग है कि जब तक युवकों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना का कहना है कि दो कर्मचारियों का मेडिकल कराया गया है. पाम सिटी के पास कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं जिन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट की है. छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की जाएगी. फिलहाल पटेल नगर कोतवाली में नगर निगम की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार स्कूलों की सफाई के लिए निर्धारित किए नंबर, कक्षाओं में रखना होगा कूड़ादान

नगर निगम के इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर से मारपीट (VIDEO- ETV Bharat)

देहरादूनः पटेल नगर क्षेत्र के अंर्तगत पाम सिटी में सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने को लेकर नगर निगम के तीन कर्मचारियों के साथ कॉलेज के छात्रों ने मारपीट कर दी. इतना ही नहीं, कर्मचारियों के कपड़े भी फाड़ दिए गए. मारपीट के खिलाफ नगर निगम के कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर उतर चुके हैं. कर्मचारी मारपीट करने वाले छात्रों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

नगर निगम के कर्मचारी इंस्पेक्टर विश्वनाथ ने बताया कि पाम सिटी में पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि सार्वजनिक स्थान पर स्थानीय लोग कूड़ा फेंक रहे हैं. शिकायत पर शनिवार सुबह दो सुपरवाइजर अमित और प्रेम के साथ मौके पर गए और जो लोग सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंक रहे थे, उनको मना किया जा रहा था. इसी दौरान कॉलेज के दो छात्र कूड़ा फेंकने आए तो हमारे द्वारा उनको भी मना किया गया. लेकिन छात्र नहीं माने और कूड़ा फेंकने की जिद करते हुए गाली गलौज करने लगे.

विश्वनाथ ने बताया कि, इस दौरान छात्रों ने मौके पर अपने कई साथियों को बुला लिया. छात्रों ने तीनों कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए कपड़े भी फाड़ दिए. वहीं इस घटना के बाद नगर निगम के सभी कर्मचारी अक्रोशित हैं और सभी कार्य बहिष्कार कर उतर चुके हैं. कर्मचारियों की मांग है कि जब तक युवकों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना का कहना है कि दो कर्मचारियों का मेडिकल कराया गया है. पाम सिटी के पास कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं जिन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट की है. छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की जाएगी. फिलहाल पटेल नगर कोतवाली में नगर निगम की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार स्कूलों की सफाई के लिए निर्धारित किए नंबर, कक्षाओं में रखना होगा कूड़ादान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.