ETV Bharat / state

दून नगर आयुक्त नमामि बंसल ने ली अफसरों की बैठक, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कवरेज बढ़ाने का निर्देश - NAMAMI BANSAL TOOK CHARGE

देहरादून नगर आयुक्त नमामि बंसल ने वार्ड वार भवनों का डाटा तैयार करने का आदेश दिया, सफाई सम्बन्धित शिकायतों का समय से होगा निस्तारण

NAMAMI BANSAL TOOK CHARGE
नगर आयुक्त नमामि बंसल ने ली बैठक (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 21, 2024, 11:45 AM IST

देहरादून: नगर निगम में नगर आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद आईएएस नमामि बंसल ने शहर की सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, निस्तारण और यूजर चार्जेंज की वसूली के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने वार्ड वार भवनों का डाटा तैयार करने और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कवरेज बढ़ाये जाने के लिए भी निर्देश दिये.

देहरादून नगर आयुक्त नमामि बंसल ने संभाला चार्ज: बैठक के दौरान डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए अधिकृत कम्पनियों के मौजूदा प्रबन्धकों (वाटरग्रेस, ईकाॅन और ईकाॅन वाटरग्रेस) को निर्देशित किया गया कि उनको आवंटित वार्डों में कूड़ा उठान का कार्य किया जाये. सफाई से सम्बन्धित सभी शिकायतों का समय से निस्तारण करवाना सुनिश्चित किया जाये. साथ ही वह नगर निगम सीमा के अंतर्गत वार्डवार भवनों का डाटा तैयार करेंगे. जिससे यह पता चल सके कि किन भवन स्वामियों द्वारा कम्पनी के वाहनों को कूड़ा दिया जा रहा है और किन भवन स्वामियों द्वारा कूड़ा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इसकी अलग-अलग सूची तैयार करते हुए कूड़ा न दिये जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट कारण सहित प्रस्तुत की जाये.

नमामि बंसल ने अफसरों के साथ की बैठक: नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया है कि सहस्त्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रेंचिंग ग्राउण्ड स्थल पर इकट्ठा लिगेसी वेस्ट को जल्द निस्तारित किये जाने के लिए सम्बन्धित कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये हैं. साथ ही कम्पनी के अधिकारियों को डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए तैनात किये गये कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जाने तथा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कवरेज बढाये जाने के लिए भी निर्देश दिये गये.
ये भी पढ़ें: देहरादून नगर निगम ने कूड़ा उठान का शुल्क किया तय, लिस्ट देखकर जानें किसे देना पड़ेगा कितना पैसा

देहरादून: नगर निगम में नगर आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद आईएएस नमामि बंसल ने शहर की सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, निस्तारण और यूजर चार्जेंज की वसूली के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने वार्ड वार भवनों का डाटा तैयार करने और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कवरेज बढ़ाये जाने के लिए भी निर्देश दिये.

देहरादून नगर आयुक्त नमामि बंसल ने संभाला चार्ज: बैठक के दौरान डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए अधिकृत कम्पनियों के मौजूदा प्रबन्धकों (वाटरग्रेस, ईकाॅन और ईकाॅन वाटरग्रेस) को निर्देशित किया गया कि उनको आवंटित वार्डों में कूड़ा उठान का कार्य किया जाये. सफाई से सम्बन्धित सभी शिकायतों का समय से निस्तारण करवाना सुनिश्चित किया जाये. साथ ही वह नगर निगम सीमा के अंतर्गत वार्डवार भवनों का डाटा तैयार करेंगे. जिससे यह पता चल सके कि किन भवन स्वामियों द्वारा कम्पनी के वाहनों को कूड़ा दिया जा रहा है और किन भवन स्वामियों द्वारा कूड़ा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इसकी अलग-अलग सूची तैयार करते हुए कूड़ा न दिये जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट कारण सहित प्रस्तुत की जाये.

नमामि बंसल ने अफसरों के साथ की बैठक: नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया है कि सहस्त्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रेंचिंग ग्राउण्ड स्थल पर इकट्ठा लिगेसी वेस्ट को जल्द निस्तारित किये जाने के लिए सम्बन्धित कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये हैं. साथ ही कम्पनी के अधिकारियों को डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए तैनात किये गये कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जाने तथा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कवरेज बढाये जाने के लिए भी निर्देश दिये गये.
ये भी पढ़ें: देहरादून नगर निगम ने कूड़ा उठान का शुल्क किया तय, लिस्ट देखकर जानें किसे देना पड़ेगा कितना पैसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.