देहरादून: उत्तराखंड में आज बादल जमकर बरसेंगे. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ये पांचों जिले कुमाऊं मंडल में स्थित हैं. इन जिलों में लोगों से खास सतर्कता बरतने को कहा गया है. इनमें से तीन जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज बंद रखने के आदेश हुए हैं.
पांच जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: आज मंगलवार को बादल उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों को भी जमकर भिगोएंगे. राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में रहने वाले लोगों से अनावश्यक घरों से नहीं निकलने को कहा गया है. नदी और नालों से बचने की सलाह दी गई है. जोर से बादल गरजने और बिजली चमकने के दौरान सावधानी बरतने को कहा गया है.
Weather Forecast/Warning for Uttarakhand dated 22.07.2024 pic.twitter.com/MXChONWaqn
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 22, 2024
इन तीन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी: भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए तीन जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज बंद रखा गया है. देहरादून, पिथौरागढ़ और चंपावत में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. पिथौरागढ़ जिले का पूरा हिस्सा पहाड़ी इलाके में है. चंपावत का कुछ हिस्सा मैदानी है, जबकि ज्यादातर हिस्सा पहाड़ी है. देहरादून जिले का भी ज्यादातर हिस्सा पहाड़ी है. इस कारण यहां बारिश में ज्यादा दिक्कत होती है. इसलिए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की गई है.
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 22, 2024
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट: पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ ही राज्य के बाकी 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार और अल्मोड़ा जिले शामिल हैं. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है. कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, जिलाधिकारी ने जारी किए छुट्टी के आदेश