देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है. इस दौरान प्रदेश भर में मतगणना के बाद शुरुआती रुझान भी आने लगे हैं. खास बात ये है कि देहरादून नगर निगम के लिए हो रही मतगणना सबसे फिसड्डी बनी हुई है. आयोग को 1 बजे तक पोस्टल बैलेट के ही आंकड़े मिल पाए हैं.
उत्तराखंड में नगर निकायों के लिए हो रही मतगणना के बीच देहरादून नगर निगम में वोटों की गिनती चर्चाओं में रही. एक तरफ गिनती समय से शुरू नहीं होने की बात कही जाती रही तो वही चुनाव आयोग को 1 बजे तक भी पोस्टल बैलेट का रिकॉर्ड नहीं भेजा जा सका है. राज्य की कई सीटों पर चुनाव परिणाम भी घोषित हो चुके हैं.उधर देहरादून नगर निगम में शुरुवाती रुझान भी निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मी नहीं दे पाए..
खास बात ये है कि आयोग का कंट्रोल रूम भी इन रिकॉर्ड्स का इंतजार करता रहा लेकिन आंकड़े नहीं भेजे जा सके. बड़ी बात ये है कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई लेकिन उसका स्पष्ट रिकॉर्ड भी कंट्रोल रूम को नहीं भेजा जा सका है, जबकि बाकी जगहों पर कई सीटों में जीत हार की स्थिति भी स्पष्ट हो चुकी है. बाकी नगर निगमों में भी मतगणना के बाद के आंकड़े सामने आ चुके हैं.
पढ़ें- लालकुआं नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय का कब्जा, सुरेंद्र सिंह लोटनी ने मारी बाजी -