देहरादून: डीएम सविन बंसल देहरादून की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही एक्शन में हैं. डीएम सविन बंसल मुद्दों को लेकर लगातार अधिकारियों की बैठक करते है. जिले के एसएसपी के साथ बाइक पर बैठकर सड़कों के हालातों की जानकारी लेते हैं. कभी डीएम सविन बंसल ओवर रेटिंग की शिकायत पर शराब की दुकान में छापेमारी करने पहुंच जाते हैं. कभी वे अस्पताल की व्यवस्थाओं को लाइन में लगकर जांचते हैं. अब एक बार फिर से देहरादून डीएम सविन बंसल ने नया अभियान शुरू किया है. देहरादून डीएम सविन बंसल का ये अभियान आने वाले दिनों के लिए बहुत जरूरी है.
#WATCH | Uttarakhand | Dehradun DM Savin Bansal started the water conservation and water enrichment campaign from Rajpur Bawdi. He inspected the Bawdi and instructed the officials to prepare an action plan for its conservation and conservation. pic.twitter.com/UrwgshaOdH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 29, 2024
देहरादून डीएम सविन बंसल ने ने राजपुर बावड़ी से जल संरक्षण एवं जल संवर्धन अभियान की शुरुआत की. उन्होंने बावड़ी का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को इसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए.इस दौरान देहरादून डीएम सविन बंसल ने कहा पिछले सप्ताह शुरू किए गए 'जल संरक्षण' अभियान को आगे बढ़ाते हुए पानी के प्राकृतिक स्रोतों को बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस बात पर भी सुझाव लिए जा रहे हैं कि हम इन जल स्रोतों को कैसे रिचार्ज कर सकते हैं.
डीएम सविन बंसल ने कहा आज हमारा अभियान राजपुर बावड़ी में था, जहां हमने पाया कि अगर हम अपने प्रयास जारी रखें तो दोनों बावड़ियों को बचाया जा सकता है. इनका पानी न केवल स्थानीय समुदाय के लिए बल्कि जंगलों में रहने वाले जानवरों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.